Taarak Mehta Ka Oolta Chashmah: शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ देखने के लिए दर्शक हमेशा तैयार रहते हैं। इस बार के एपिसोड में कुछ ऐसा होने वाला है जिसमें टप्पू सेना भिड़े के डर से छिपती हुई नजर आएगी। जी हां, अपकमिंग एपिसोड में भिड़े काफी गुस्से में होगा और गोकुलधाम के सभी बच्चों के नाम ले लेकर चिल्लाएगा। खास तौर पर टप्पू पर भिड़े सबसे ज्यादा गुस्सा करता दिखेगा।  दरअसल, भिड़े अपने घर में पत्नी माधवी के साथ एंजॉय करता है। माधवी भिड़े के लिए अच्छे-अच्छे पकवान बनाती है और पति को खाने के लिए कहती है।

तभी गोकुलधाम सोसाइटी के बीचों बीच टप्पू सेना खेलकूद करते हुए चिल्लमचिल्ली मचाने लगती है। काफी शोर होने की वजह से भिड़े अपनी बालकोनी में आता है और बच्चों को चुप होने की हिदायत देता है। भिड़े के अंदर जाते ही फिर शोर शुरू हो जाता है। टप्पू सेना आपस में क्रिकेट खेल रही होती है। ऐसे में भिड़े कहता है कि यहां मत खेलो और खेलना है तो शोर मत करो। टप्पू सेना धीमे स्वर में फैसला करती है कि वह अब शोर नहीं करेंगे। भिड़े भी अपने घर के अंदर चला जाता है।

माधवी अब भिड़े के लिए पकवान परोसती है। तभी टप्पू सेना की बॉल धड़ाम से भिड़े की चाय के कप पर लग जाती है। भिड़े के कुर्ते पर सारी चाय गिर जाती है और भिड़े गुस्से से लाल-पीला होने लगता है। टप्पू सेना को पता नहीं होता कि उनकी बॉल की वजह से ऊपर क्या हुआ।

7 August, Taarak Mehta Ka Oolta Chashmah Latest Update, Taarak Mehta Ka Oolta Chashmah 7 august Episode, Taarak Mehta Ka Oolta Chashmah Full Episode Update, Taarak Mehta Ka Oolta Chashmah Online Episode Hindi, Taarak Mehta Ka Oolta Chashmah Hini Written Update, Taarak Mehta Ka Oolta Chashmah, entertainment news, bollywood news

इसके बाद वह डरते हुए ऊपर की तरफ देखते हैं। तभी भिड़े अपनी बालकोनी में फिर आता है। टप्पू सेना को ऐसे देख कर भिड़े का गुस्सा और भी ज्यादा बढ़ जाता है।

वह गुस्से में कहता है कि आज से गोकुलधाम सोसाइटी में तुम सबका खेलना बंद। इससे सोसाइटी के बच्चे उदास हो जाते हैं। इतने में जेठालाल वहां आ जाता है। जेठा लाल बोलता है- भिड़े क्या हुआ। भिड़े जेठालाल को देख कर और चिढ़ जाता है और कहता है कि देखो तुम्हारे बेटे टप्पू ने क्या किया।

अब जेठालाल टप्पू के साथ क्या करेगा? क्या टप्पू को बहुत डांट पड़ेगी? क्या टप्पू सेना का सोसाइटी में खेल खत्म? जानने के लिए पढ़ते रहें जनसत्ता.कॉम के सीरियल अपडेट्स।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)