69th National Awards celebs Reactions: बीती शाम यानी कि 24 अगस्त की शाम बॉलीवुड सितारों के लिए काफी यादगार रही। दरअसल, 69वें नेशनल अवॉर्ड 2023 का आयोजन किया गया। इस अवॉर्ड शो को दिल्ली में होस्ट किया गया। इस बीच बेस्ट फिल्म के अवॉर्ड की बाजी विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म ‘सरदार उधम सिंह’ ने मार ली। इसमें फीचर फिल्म की 31 कैटेगरी और नॉन फीचर फिल्म की 24 कैटेगरी रही। अवॉर्ड्स जीतने के बाद सेलेब्स ने शानदार रिस्पांस भी दिए। पंकज त्रिपाठी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर से सम्मानित किया गया। इस दौरान वो अपने पिता को यादकर भावुक दिखे। चलिए बताते हैं किसने क्या कहा…?
पिता को यादकर भावुक हुए पंकज त्रिपाठी
पंकज त्रिपाठी को 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड शो में फिल्म ‘मिमी’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग रोल से सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्होंने स्टेज शेयर करते हुए पिता को याद किया। उन्होंने कहा, ‘ये दुर्भाग्य से मेरे लिए हानि और शोक का समय है। अगर आज बाबू जी होते तो बहुत खुश होते। जब मुझे मेरा पहला नेशनल अवॉर्ड मिला था तो वो मेरे लिए बहुत खुश हुए थे। मैं इस नेशनल अवॉर्ड को पिता को समर्पित करता हूं। आज मैं जो कुछ भी हूं उनकी वजह से हूं।’
कृति सेनन के लिए डायरेक्टर ने कर दी थी भविष्यवाणी
वहीं, कृति सेनन को फिल्म ‘मिमी’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड दिया गया। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘मैं तो बहुत एक्साइटेड हो गई हूं और काफी इमोशनल भी हूं। मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा है कि ये सच में हो गया है। अपने आपको पिंच कर रही हूं। ये मेरे लिए कीमती पल है। मिमी मेरे लिए काफी स्पेशल फिल्म है। मेरे पास बोलने के लिए शब्द नहीं है। मैं दिनेश विजान का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी। उन्हें मुझ पर विश्वास था। मेरे डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर फिल्म की शूटिंग के दौरान कहा करते थे कि मिमी अब देखना आपको इस परफॉर्मेंस के लिए नेशनल अवॉर्ड मिलेगा। मैं विश्वास नहीं करती थी। क्योंकि ये मेरे लिए एक बड़े सपने की तरह था। अब मुझे इस पर विश्वास नहीं हो रहा है। मुझे ये अवॉर्ड मिल गया है।’
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने दी ‘शेरशाह’ की टीम को बधाई
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘शेरशाह’ को भी नेशनल अवॉर्ड मिला है। इसे ‘स्पेशल जूरी पुरस्कार’ से नवाजा गया है। इस मौके पर एक्टर ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने लिखा, ‘शेरशाह मेरे लिए स्पेशल फिल्म है। मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं क्योंकि यह राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली मेरी पहली फिल्म बन गई है। धन्यवाद और पूरी टीम को बधाई।’
निखिल महाजन को मिला बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड
मराठी फिल्म ‘गोदावरी’ के लिए डायरेक्टर निखिल महाजन को बेस्ट डायरेक्टर का नेशनल अवॉर्ड दिया गया है। इस मौके पर उन्होंने भी आभार जताया है। निर्देशक ने अपने इस अवॉर्ड को मॉम और डैड को समर्पित किया है और कहा कि आज उनकी वजह से ही उनका सपना पूरा हो पाया है। डायरेक्टर ने फिल्म की पूरी टीम का भी शुक्रिया अदा किया और जितेंद्र जोशी का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने उन पर विश्वास किया और उन्हें समझा।
