शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर लगे ₹60 करोड़ की ठगी के मामले में जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा यानी कि EOW ने इस केस से जुड़े नए पहलुओं पर कार्रवाई शुरू कर दी है। जो लेटेस्ट अपडेट सामने आया है उसके मुताबिक, EOW अब उन बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ तक पहुंच रही है, जिनका नाम राज कुंद्रा की कंपनी Best Deal TV से जुड़ा हुआ है।
बिपाशा, नेहा और एकता पर नज़र
स्क्रीन को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक EOW जल्द ही अभिनेत्री बिपाशा बसु, नेहा धूपिया और निर्माता एकता कपूर को लेटर भेजने वाली है। उनसे पूछा जाएगा कि उन्हें Best Deal TV से कितनी रकम मिली, किस माध्यम से मिली और उस पैसे का इस्तेमाल उन्होंने कैसे किया।
दिशा पाटनी के पिता ने सीएम योगी को कहा धन्यवाद, बोले- जैसा उन्होंने मुझे विश्वास दिलाया था…
ईओडब्ल्यू की जांच की दिशा
जांच अधिकारियों ने बताया कि वे कैश फ्लो की बारीकी से पड़ताल कर रहे हैं। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि कंपनी से जुड़ी रकम का गलत इस्तेमाल हुआ। इसी कड़ी में EOW उन सभी लेन-देन की जानकारी जुटा रही है जिनमें सेलेब्स शामिल थे।
सबूत और वीडियो फुटेज की तलाश
EOW ने Best Deal TV से जुड़े उन सभी प्रमोशनल वीडियो और विज्ञापनों की भी मांग की है जिनमें फिल्मी सितारे शामिल थे। हालांकि, राज कुंद्रा ने साफ किया है कि वे सभी वीडियो सीडी और हार्ड डिस्क पहले ही क्राइम ब्रांच ने पोर्न केस की जांच के दौरान जब्त कर लिए थे। अब EOW, क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल से उन फुटेज को हासिल करने की कोशिश करेगी ताकि जांच को आगे बढ़ाया जा सके।
‘सलमान खान घोषित अपराधी है’, ‘दबंग’ डायरेक्टर ने खान परिवार पर लगाए कई गंभीर आरोप
राज कुंद्रा का बयान
इस मामले में EOW ने हाल ही में राज कुंद्रा से लगभग 5 घंटे तक पूछताछ की थी। पूछताछ के बाद उन्होंने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा- “मैं EOW की एफआईआर से पूरी तरह अवगत हूं। मैंने हमेशा अधिकारियों के साथ सहयोग किया है और आगे भी करता रहूंगा।”
मामला क्यों है अहम
कई बड़े सितारों का नाम इसमें सामने आने से इंडस्ट्री पर सवाल उठ रहे हैं। जांच एजेंसियों की नज़र अब सिर्फ राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी पर ही नहीं बल्कि उन चेहरों पर भी है जो इस नेटवर्क से किसी न किसी रूप में जुड़े हुए हैं।
शबाना आजमी के पिता से लिखने की कला सीख रहे थे जावेद अख्तर, शराब के नशे में हुआ था निकाह