सलमान खान  के भाई अरबाज खान अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। लगातार ये खबर सामने आ रही है कि वह गर्लफ्रेंड शौरा खान संग शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। बीते दिनों खबर आई थी कि अरबाज आज यानी कि 24 दिसंबर को अपनी बहन अर्पिता के घर शादी करेंगे । अरबाज खान-शौरा खान की शादी में सिर्फ दोनों के परिवारवाले और करीबी लोग ही शामिल होंगे।

हालांकि, अरबाज की शादी को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। वहीं हाल ही में अरबाज खान मुंबई में हुए उमंग 2023 के इवेंट में पहुंचे थे। जहां पैपाराजी ने अरबाज खान से शादी के वेन्यू पर सवाल किया था। जिसका जवाब अरबाज ने बॉबी देओल की तरह यूनिक स्टाइल में दिया। अब अरबाज खान का एक नया वीडियो सामने आया है। जिसमें वह अपनी बहन के घर के बाहर स्पॉट किए गए हैं। 

अरबाज खान आज करेंगे शौरा से शादी

56 साल के अरबाज खान अपनी गर्लफ्रेंड शौरा खान से शादी करने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अरबाज और शौरा की शादी अर्पिता खान के घर होने जा रही है। खान परिवार में नई दुल्हन के स्वागत की तैयारी भी शुरू हो गई है। अरबाज खान मेकअप आर्टिस्ट शौरा खान से शादी करेंगे, जो कि रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा थडानी जैसे सेलेब्स की पसंदीदा मेकअप आर्टिस्ट हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया ने सोर्स के हवाले से लिखा कि ‘दोनों ने अचानक ही शादी का डिसीजन लिया और वो इसे जल्द करना चाहते थे। इस शादी में सिर्फ फैमिली मेंबर्स ही शामिल होंगे।’  शौरा खान और अरबाज खान की मुलाकात उनकी अपकमिंग फिल्म ‘पटना शुक्ला’ के सेट पर हुई। 

मलाइका अरोड़ा से 6 साल पहले हुए तलाक

बता दें कि शौरा से पहले अरबाज खान जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे थे। कुछ समय पहले ही जॉर्जिया एंड्रियानी ने अरबाज संग ब्रेकअप की अनाउंसमेंट की थी। वहीं जॉर्जिया को डेट करने से पहले अरबाज खान मलाइका अरोड़ा के साथ थे। अरबाज ने मलाइका से 1998 में शादी की थी। ‘मूविंग इन विद मलाइका’ में मलाइका ने बताया था कि ‘दबंग’ से पहले तक सब कुछ ठीक था, लेकिन शादी के करीब 18 साल बाद दोनों अलग हो गए थे। मलाइका और अरबाज को इस शादी से एक बेटा भी है। गौरतलब है कि अरबाज खान से शादी के बाद मलाइका अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं।

अरबाज खान के बारे में

बता दें कि अरबाज खान ने 1996 में फिल्म ‘दरार’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। उन्हें इस रोल के लिए फिल्मफेयर भी मिला था। इसके बाद वह प्यार किया तो डरना क्या’, ‘हलचल’, ‘भागम भाग’, ‘जाने तू या जाने ना’ जैसी कई फिल्मों में नजर आए। साल 2012 में ‘दबंग 2’ से अरबाज ने निर्देशन क्षेत्र में कदम रखा, वहीं वह ‘दबंग’ की बाकी किस्तों के निर्माता रहे।