साउथ फिल्ममेकर मणिरतन की फिल्म ‘रोजा’ की भोली एक्ट्रेस मधु को आपको याद ही होंगी। मधु ने अजय देवगन की फिल्म ‘फूल और कांटे’ से अपने करियर की शुरूआत की थी। इस फिल्म से एक्ट्रेस रातों रात स्टार बन गई थीं। मधु पहले से ही साउथ की एक फिल्म में काम कर चुकी थीं, लेकिन उन्हें पॉपुलैरिटी ‘फूल और कांटे’ से मिली थी।

फिर ‘रोजा’ से उन्होंने 1992 में साउथ में वापसी की और अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया। हालांकि एक्ट्रेस लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं। अब हाल ही में मधु के बेहद ग्लैमरस अवतार में कैमरे में कैद किया गया है। एक्ट्रेस का यह अवतार देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया है। एक्ट्रेस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

ऑरेंज ड्रेस में नजर आईं एक्ट्रेस

‘रोजा’ एक्ट्रेस मधु का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें ऑरेंज कलर की शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं। इस ड्रेस के साथ अभिनेत्री ने ग्रे कलर का हैंड बैग भी कैरी किया है।

इसके साथ ही एक्ट्रेस के ओपन हेयर और सटल मेकअप उनके लुक को पूरा कर रहा था। एक्ट्रेस ने इस ड्रेस के साथ ही हाई हील्स भी पहनी थी। एक्ट्रेस ने अपने इस लुक में पैपराजी को एक से बढ़कर एक किलर पोज दिए।

हेमा मालिनी और जूही चावला की बेहद करीबी हैं एक्ट्रेस

बता दें कि मधु का बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला और हेमा मालिनी से खास रिस्ता है। मधु जूही चावला की देवरानी हैं। मधु के पति आनंद शाह, जूही चावला के पति जय मेहता कजन हैं। इसके अलावा वह हेमा की भतीजी हैं। इसके अलावा बता दें कि एक्ट्रेस ने साल 1999 में आनंद शाह से शादी की थी, जोकि एक बड़े बिजनेसमैन हैं।

एक्ट्रेस ने शादी के फिल्मों से दूरी बना ली थी। मधु और आनंद की दो बेटियां हैं। बता दें कि एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में ‘ऐलान’, ‘प्रेम रोग’, ‘दीया और तूफान’, ‘हथकड़ी’, ‘जल्लाद’, ‘हम है बेमिसाल’, ‘दिलजले’ और कई तमिल ,तेलुगू और मलयामल फिल्मों में काम किया है।