Series Like Squid Game: फेमस वेब सीरीज ‘स्क्विड गेम’ के पहले सीजन को लोगों ने काफी पसंद किया था। अब जल्द ही इसका दूसरा सीजन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने के लिए तैयार है। ऐसे में फैंस बेसब्री के साथ इस कोरियन थ्रिलर सीरीज का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, इस सीरीज के रिलीज होने में अभी थोड़ा समय है। ऐसे में चलिए हम आपको 5 ऐसी बेहतरीन सीरीज के बारे में बताते हैं, जो ‘स्क्विड गेम 2’ को टक्कर देंगी। इन सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर आसानी से देख सकते हैं।
द ग्लोरी (The Glory)
साल 2022 में रिलीज हुई इस सीरीज को लोगों ने काफी पसंद किया था। नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस सीरीज में स्टूडेंट लाइफ के बारे में देखने को मिला था। ये एक रिवेंज थ्रिलर ड्रामा सीरीज है, जिसमें सॉन्ग हये-क्यो, लिम जी-योन समेत कई स्टार्स दिखाई दिए थे। इस सीरीज को आप ‘स्क्विड गेम 2’ से पहले देख सकते हैं।
माई नेम (My Name)
‘माई नेम’ एक एक्शन सीरीज है, जिसका पहला सीजन साल 2021 में आया था। इसमें हान सो-ही, आह्न बो-ह्यून और चांग रयूल समेत कई स्टार्स नजर आए थे। इसकी कहानी अपने पिता की हत्या के बाद, बदला लेने की चाहत रखने वाली एक महिला एक शक्तिशाली अपराध बॉस पर भरोसा करती है और उसके निर्देशन में पुलिस बल में प्रवेश करती है। इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।
द नाइट एजेंट (The Night Agent)
‘द नाइट एजेंट’ में आपातकालीन लाइन की निगरानी करते समय, एक सतर्क एफबीआई एजेंट एक कॉल का जवाब देता है, जो उसे व्हाइट हाउस में एक जासूस से जुड़ी एक घातक साजिश में उलझा देता है। मैथ्यू क्विर्क के उपन्यास पर आधारित इस एक्शन थ्रिलर सीरीज में गेब्रियल बासो, लुसियान बुकानन और हांग चाऊ ने अभिनय किया है। इसे भी नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।
विन्सेन्जो (Vincenzo)
‘विन्सेन्जो’ थ्रिलर-एक्शन कोरियन ड्रामा को नेटफ्लिक्स पर हिंदी में देखा जा सकता है। ये ड्रामा सीरीज एक गैंगस्टर की कहानी को दिखाती है, जो साल 2021 में रिलीज हुआ था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। इसे भी ‘स्क्विड गेम 2’ से पहले डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है।

फूल मी वन्स (Fool Me Once)
‘फूल मी वन्स’ की कहानी में देखने को मिलता है कि कैसे पूर्व सैनिक माया को छिपे हुए नैनी कैमरे में अपना पति दिखाई देता है, जिसकी हत्या हो चुकी है। इसके बाद वह एक ऐसी खतरनाक साजिश का पर्दाफाश करती हैं, जिसकी जड़ें अतीत की गहराई तक फैली हैं।
वहीं, अगर आप अपने इस वीकेंड का मजेदार बनाना चाहते हैं। तो ओटीटी पर इन फिल्मों और सीरीज को देख सकते हैं। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
