बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘छावा’ को रिलीज कर दिया गया है। ये फिल्म साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक रही है। इसे विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी फिल्म माना जा रहा है। इसमें उनके दमदार अभिनय ने फैंस का दिल जीत लिया है। मूवी ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत भी की, जिसके बाद ये इस साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन चुकी है। इसकी कहानी छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज पर आधारित है। ऐसे में अगर आप इस मूवी को देखने जाने को लेकर कंफ्यूज हैं तो चलिए आपको इसकी कुछ खास वजहों के बारे में बताते हैं, जो इसे स्पेशल बनाती है।

संभाजी महाराज की सच्ची घटना से प्रेरित है ‘छावा’

फिल्म ‘छावा’ को जो सबसे पहली चीज खास बनाती है वो कुछ और नहीं बल्कि इसकी कहानी है। छत्रपति शिवाजी महाराज और उनके साहस के बारे में तो हर कोई जानता है लेकिन, संभाजी महाराज और उनकी वीरता-साहस के बारे में तो बहुत कम ही लोग जानते होंगे। वो शिवाजी महाराज के बेटे हैं, जिन्होंने शिवाजी के बाद स्वराज की रक्षा की और औरंगजेब के पसीने छुड़ा दिए थे। शिवाजी उनको प्यार से ‘छावा’ कहते थे, जिसका अर्थ शेर का बच्चा होता है। संभाजी की वीरता ऐसी थी कि 22 साल की उम्र में उन्होंने पहला युद्ध लड़ा था और 32 की उम्र में आखिरी। उनका साहस ऐसा था कि जब औरंगजेब उनके साथ बुरा सलूक किया तो उन्होंने उफ्फ तक नहीं किया। ‘छावा’ ना केवल उनके बारे में बल्कि उनके साहस का परिचय कराती है।

विक्की कौशल की एक्टिंग

‘छावा’ में जो दूसरी चीज देखने लायक है वो है विक्की कौशल की एक्टिंग। आपने विक्की को हमेशा से कॉमिक रोल में देखा। ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ में देखा। उन्होंने अपने करियर में लगभग हर प्लॉट की फिल्में की लेकिन, ऐसा अवतार पहली बार देखने के लिए मिला, जो दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देगा। ‘छावा’ में उनकी एक्टिंग इतना कमाल की है कि आपको एक पल के लिए एहसास नहीं होगा कि आप फिल्म देख रहे हैं बल्कि लगेगा कि सच में आपके सामने छावा हैं। उनकी डायलॉग डिलीवरी, बॉडी लेंग्वेज और एक्शन सीक्वेंस तक आप भूल नहीं पाएंगे। ‘छावा’ विक्की की पहली पीरियड ड्रामा मूवी है, जिसमें उनका अभिनय उनके करियर के ग्राफ को और बढ़ाता है।

इतना ही नहीं, फिल्म में एक और चीज देखने लायक है। वो ये है कि इसके जरिए पहली बार विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की जोड़ी पर्दे पर किसी फिल्म में नजर आई है। इस फिल्म के जरिए आप एक फ्रैश जोड़ी के काम को भी अनुभव कर पाएंगे।

इंटेंस एक्शन और भव्य विजुअल्स

‘छावा’ का निर्माण प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने किया है, जो कि ‘मुंज्या’ और ‘स्त्री 2’ जैसी फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने ‘छावा’ पर पानी की तरह पैसा बहाया है, जिसमें इंटेंस सीन्स तो हैं ही साथ ही भव्य विजुअल्स भी हैं। फिल्म को एक्टिंग और स्टोरी के साथ ही स्पेशल, जो बनाता है वो इसके इंटेंस एक्शन और शानदार विजुअल्स है। फिल्म में वीएफएक्स का कम इस्तेमाल किया गया है। इसमें लगभग चीजें रियल हैं फिर चाहे वो विक्की का बॉडी ट्रांसफॉर्मेंशन हो या फिर एक्शन सीक्वेंस। फिल्म को शानदार लोकेशन्स पर बड़े पैमाने पर शूट किया गया है। ये इतिहास, एक्शन और इमोशन्स का एक बेहतरीन मिश्रण है। इसे पर्दे पर देकना अलग अनुभव है।

लक्ष्मण उतेकर का डायरेक्शन

‘छावा’ का डायरेक्शन बेहद ही कमाल का है। ‘लुका छुपी’ और ‘जरा हटके जरा बचके’ जैसी फिल्म कर चुके लक्ष्मण रामचंद्र उतेकर ने इसका निर्देशन किया है। उनकी फिल्मों की खासियत होती है कि वो अपनी कहानी के जरिए दर्शकों को बांधे रखते हैं। उनकी बेहतरीन सिनेमेटोग्राफी अलग अनुभव कराती है। ‘छावा’ में भी उनका डायरेक्शन एक अलग अनुभव दे रहा है। फिल्म के सीन्स को देखकर तो आप भी डायरेक्टर की तारीफ करना नहीं भूलेंगे।

फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर

इसके साथ ही ‘छावा’ में जो देखने लायक है वो है इसका म्यूजिक, जिसे एआर रहमान ने तैयार किया है। इसका बैकग्राउंड स्कोर ऐसा है कि फिल्म खत्म हो जाएगी लेकिन, इसका म्यूजिक आपके कानों में बजता रहेगा। इसका बैकग्राउंड स्कोर कहानी की हर कड़ी को जोड़ता है, जो फिल्म के हर सीन्स को यादगार बनाता है।

Chhaava Movie Review: ‘छावा’ फिल्म नहीं सच्चाई है, विक्की कौशल ने दी करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस, अक्षय खन्ना-विनीत सिंह छाए