Psychological Thriller Movies On OTT: तमिल भाषा में बनी साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म ‘रतसासन’ को लोगों ने काफी पसंद किया था। इस मूवी में विष्णु विशाल, अमला पॉल समेत कई स्टार्स दिखाई दिए थे। ऐसे में अगर आप भी इस तरह की साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म देखने के शौकीन हैं, तो आज हम आपको 5 ऐसी बेस्ट फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिनमें सस्पेंस कूट-कूटकर भरा हुआ है।
इस धमाकेदार साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्मों को देखने के बाद दर्शक ‘रतसासन’ को भूल जाएंगे। सिर्फ इतना ही नहीं, इन मूवीज को देखने के लिए आपको अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी जाने की जरुरत नहीं होगी, क्योंकि यह सभी मूवीज लोग हॉटस्टार पर आसानी से देख सकते हैं।
मंगलावरम (Mangalavaaram)
अजय भूपति के निर्देशन बनी फिल्म ‘मंगलावरम’ एक थ्रिलर मिस्ट्री है। इस मूवी में पायल राजपूत, नंदिता स्वेता, दिव्या पिल्लई, अज़मल, रवींद्र विजय समेत कई एक्टर्स अहम भूमिकाओं में हैं। मूवी की कहानी आपका दिमाग हिला कर रख देगी और मूवी का अंत आपके रोंगटे खड़े कर देगा। इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म को आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
अथिरान (Athiran)
साई पल्लवी और फहद फासिल स्टारर फिल्म ‘अथिरान’ में आपको एक मानसिक रोगी लड़की की कहानी देखने को मिलेगी, जो एक मानसिक रोगी लड़के से ही प्यार करती थी और हमेशा उसके साथ ही रहना चाहती थी, लेकिन लोग उसे ऐसा नहीं करने देते। फिर स्टोरी में जो ट्विस्ट आता है, वो आपको हिला कर रख देगा। इस मूवी को हॉटस्टार के साथ यूट्यूब पर भी देखा जा सकता है।
कठपुतली (Cuttputlli)
साउथ के साथ-साथ इस लिस्ट में बॉलीवुड फिल्म का नाम भी है, जो अक्षय कुमार और रकुल प्रीत सिंह की मूवी है। इस मूवी का नाम ‘कठपुतली’ है, जो एक साइको किलर की कहानी है। इसमें आपको देखने को मिलने वाला है कि कैसे एक शख्स स्कूल की लड़कियों को अपना निशाना बनाता है और फिर उन्हें मारकर पेड़ से लटका देता है। इस मूवी में कातिल तक पहुंचने के बीच खूब सारा सस्पेंस भरा हुआ है, जो आपको बिल्कुल बोर नहीं होने देगा।
द नाइट हाउस (The Night House)
बॉलीवुड, साउथ के बाद अब बारी है हॉलीवुड की। ‘द नाइट हाउस’ मूवी में आपको एक यंग विडो की कहानी देखने को मिलने वाली है, जो अपने पति की मौत का पता लगाने की कोशिश में बिल्कुल अकेले में रहती है। इसके बाद जैसे-जैसे उसे अपने पति के अतीत के बारे में पता चलता है, लोगों को ट्विस्ट मिलना शुरू हो जाते हैं।

फ्रेडी (Freddy)
लिस्ट में आखिर नाम कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘फ्रेडी’ का है, जो साल 2022 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में भी आपको एक साइको की कहानी देखने को मिलने वाली है।