राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज कर दिया गया है। इसे दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है। सोशल मीडिया पर लोग फिल्म को लेकर रिएक्शन दे रहे हैं। ना केवल इसकी स्टोरी को पसंद किया जा रहा है बल्कि स्टार्स की एक्टिंग और कॉमिक टाइमिंग कमाल की रही है। मूवी का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है और प्रोड्यूसर दिनेश विजान हैं। ऐसे में फिल्म की रिलीज से पहले इसकी प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी, जिसमें इसकी स्टारकास्ट के साथ-साथ मेकर्स ने भी शिरकत की थी। इस दौरान खूब मजेदार बातें हुईं साथ ही दिनेश विजान ने फिल्म को देखने की पांच मजबूत प्वॉइंट के बारे में भी बताया है। उन्होंने कुछ ट्विस्ट भी बताए, जिसे जानने के बाद फिल्म के लिए आपकी एक्साइटमेंट और भी बढ़ जाएगी। चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।

राजकुमार राव की एक्टिंग और जना का किरदार

प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने फिल्म ‘स्त्री 2’ को लेकर बताया कि ‘मुंज्या’ की दीदी ‘स्त्री’ है। साथ ही उन्होंने उन पांच प्वॉइंट्स में पहला प्वॉइंट राजकुमार राव की एक्टिंग और जना के किरदार को बताया। दिनेश ने कहा कि फिल्म में उनका जो किरदार होता है वो कमाल का होता है। उन्होंने अल्टीमेट एक्टिंग की है। राजकुमार राव की एक्टिंग के साथ वो जना के काम की जमकर तारीफ करते हैं। उन्होंने बताया कि जना ने जो किया है वो कमाल का है। वो देखना बड़ा ही दिलचस्प है।

जबरदस्त स्टारकास्ट और फनी डायलॉग्स

दिनेश विजान ने बताया कि ‘स्त्री 2’ में जबरदस्त स्टारकास्ट है। राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, श्रद्धा कपूर, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी फिल्म में हैं। दिनेश सभी के काम की तारीफ करते हैं और बताते हैं इनकी कॉमिक टाइमिंग और डायलॉग डिलीवरी कमाल की है, जिसे फिल्म में देखकर दर्शकों को मजा आने वाला है। अमर कौशिक बताते हैं उन्होंने फिल्म के लगभग डायलॉग्स सेट पर ही लिखे हैं, जो कि इतने फनी हैं कि वो लोग खुद अपनी हंसी नहीं रोक पाते थे। ऐसे में उनका मानना है कि जब स्टारकास्ट की एक्टिंग और उनके फनी डायलॉग्स फिल्म में लोग देखेंगे तो वो भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। हॉरर के साथ जबरदस्त कॉमेडी का तड़का लगा है। वहीं, श्रद्धा कपूर को एक मजबूत किरदार में देखना बड़ा दिलचस्प है। उनके पास सुपर नेचुरल पावर होती है। जादूगरनी के किरदार में एक्ट्रेस ने कमाल का काम किया है। इसके साथ ही पंकज त्रिपाठी और राजकुमार राव की कॉमिक टाइमिंग कमाल की है।

फिल्म में मजेदार ट्विस्ट और जबरदस्त कैमियो

‘स्त्री 2’ की पीसी में दिनेश विजान और अमर कौशिक ने कहा कि कोई स्पोइलर ना दे ताकि फिल्म का सभी आनंद ले सके। उन्होंने बताया कि फिल्म में ढेर सारे ट्विस्ट हैं, जो दर्शकों के एंटरटेनमेंट को दोगुना करते हैं। कहानी को मजबूत बनाते हैं साथ ही गुदगुदाते भी खूब हैं। कई ट्विस्ट से फिल्म की कहानी में कई खुलासे होते हैं, जो कि पहले पार्ट में नहीं हुए थे। इसके साथ ही मेकर्स ने बताय कि फिल्म में काफी कुछ देखने के लिए मिलने वाला है। इसमें जबरदस्त कैमियो हैं, जो कि फिल्म देखकर ही मजा आएगा। उन्होंने इन कैमियोज को कमाल का बताया है।

सरकटे का है बड़ा सस्पेंस

दिनेश विजान पीसी में ‘सरकटे’ को लेकर सस्पेंस छोड़ जाते हैं। वो कहते हैं कि फिल्म में सरकटे का आतंक है। इसे वो फिल्म का सबसे बड़ा अट्रैक्शन बताते हैं। वो कहते हैं, ‘वो किसका रिश्तेदार है, क्यों लोगों के पीछे पड़ा है, उसका क्या कहानी है?’ ये सब फिल्म में देखना बड़ा दिलचस्प है। इसे दिनेश विजान फिल्म का सबसे बड़ा अट्रैक्शन बताते हैं।

एंटरटेनमेंट की गारंटी है ‘स्त्री 2’

दिनेश विजान बताते हैं कि ‘स्त्री 2’ एंटरटेनमेंट की गारंटी है। उनका मानना है कि ये लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरती है। इसमें हॉरर के साथ कॉमेडी इतनी जबरदस्त है दर्शक इसे काफी इन्जॉय करने वाले हैं। उनका मानना है कि ‘स्त्री’ की सक्सेस के बाद लोगों को इसका बेसब्री से इंतजार था तो लोगों कि उस इंतजार और उम्मीदों पर खरा उतरती है।

3 साल में आएगा ‘स्त्री 2’ का तीसरा पार्ट

दिनेश विजान ने ‘स्त्री 2’ की पीसी में इसके तीसरे सीक्वल को लेकर भी ऐलान कर दिया है। उन्होंने बताया कि फिल्म की तीसरा पार्ट तीन साल के बाद आएगा। उन्होंने बताया, ‘मैंने सबसे पहले स्त्री के तीसरे सीक्वल की कहानी लिखी फिर दूसरे पार्ट की लिखी थी। ऐसा इसलिए किया था ताकि तीसरे पार्ट के लिए दर्शकों को ज्यादा वेट ना करने पड़े। क्योंकि दूसरे के लिए 6 साल का इंतजार करना पड़ा था।’