30 July 2019, Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Preview: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो में इन जबरदस्त ड्रामे का तड़का लग रहा है। शो का आज का एपिसोड दर्शकों के लिए मजेदार होने वाला है। दरअसल कार्तिक-नायरा का बेटा कायरव गोयंका हाउस में है। कायरव के कारण पूरे घर में खुशियां हैं। वहीं दूसरी ओर नायरा और कार्तिक के मिलन में केवल कुछ ही कदमों का फासला है। नायरा कायरव को लेने के लिए गोयंका हाउस के बाहर है, हालांकि स्थितियों के कारण वह अपने ही घर के अंदर नहीं जा सकती है।

शो में आज दिखाया जाएगा कि कायरव वेदिका से पूछता है कि आप कौन हैं? वेदिका कहती है कि मैं आपके पापा की दोस्त हूं, इसलिए आपकी भी दोस्त हुई। वहीं लीजा नायरा पर गोयंका हाउस के अंदर जाने का दवाब डालती है। लीजा नायरा से कहती है कि उसे एक बार अंदर जाकर सारी समस्याओं को खत्म कर देना चाहिए।

https://www.instagram.com/p/B0hcIo1h0Kc/

वहीं कायरव को वेदिका-कार्तिक की सगाई के बारे में पता चल जाता है। कायरव दादी को कार्तिक और वेदिका की सगाई के बारे में बात करते हुए सुन लेता है। इस बात को सुनकर कायरव शॉक्ड हो जाता है। इसके बाद लीजा गोयंका हाउस आकर कार्तिक से कहती है कि कायरव की मां का एक्सीडेंट हो गया है। क्या इस कहानी से लीजा कार्तिक को कायरव को साथ ले जाने के लिए मना पाएगी? क्या वेदिका-कार्तिक की हो जाएगी शादी? या नायरा-कायरव के कारण टूट जाएगी ये शादी?

https://www.instagram.com/p/B0hbT4OB53W/

बता दें कि इन दिनों शो के ट्रैक में दिखाया जा रहा है कि कायरव कार्तिक को अपना पापा मानता है। ऐसे में वह गोयंका हाउस परिवार वालों से मिलने के लिए जाता है। कायरव के गोयंका हाउस जाने पर लीजा को लगता है कि भगवान भी चाहता है कि नायरा-कार्तिक फिर से एक हो जाएं। लीजा नायरा से कार्तिक और उसके परिवार वालों को सच बताने के लिए कहती है। हालांकि नायरा ऐसा करने से इंकार कर देती है। वहीं कार्तिक कायरव को वापस भेजने के लिए तैयार नहीं होता है, कार्तिक की शर्त है कि वह बिना कायरव की मां से मिले उसे घर से नहीं जाने देगा। क्या बेटे के कारण नायरा-कार्तिक आएंगे एक-दूसरे के सामने? जानने के लिए पढ़ते रहें जनसत्ता.कॉम।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)