3 इडियट्स फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को खूब पसंद किया गया था। फिल्म में आमिर खान, शरमन जोशी ने 3 इडियट में रैंचो, राजू और फरहान का रोल निभाया था। आज जब तीनों स्टार्स एकट्ठे हुए तो फैंस की खुशी का ठिकाना न रहा। ये सितारे शरमन जोशी की अपकमिंग मूवी ‘कॉन्ग्रेच्युलेशंस’ के प्रचार के लिए एकट्ठे हुए थे। तीनों को मैचिंग ट्रैकसूट में देखा गया और उन्होंने ग्रुप हग भी किया, तीनों को साथ देखकर फैंस फ्लैशबैक मूड में चले गए।

वीडियो की शुरुआत होती है जब शरमन अपनी आने वाली गुजराती फिल्म कॉन्ग्रेच्युलेशंस का प्रचार करते दिखते हैं, माधवन फ्रेम में आते हैं शरमन को उत्साह से गले लगाकर पूछते हैं कि क्या हो रहा, शरमन उन्हें समझाते हैं फिर वो चुप होते हैं तभी आमिर आ जाते हैं और फिर वही सब शुरू होता है। फैंस तीनों को साथ देखकर दिल छू जाने वाले कमेंट कर रहे हैं, एक ने लिखा- ‘विजुअल ट्रीट’। एक फैन ने लिखा, “इतने लंबे समय के बाद आप लोगों को एक साथ देखकर बहुत अच्छा लगा।” एक अन्य फैन ने कहा, “तीनों। हम इसे फिर से देखना चाहते हैं, #3idiots।”

शरमन जोशी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा, “3 इडियट्स ‘कॉन्ग्रेच्युलेशंस’ फिल्म का प्रचार कर रहे हैं जो आज रिलीज हो रही है।”

‘कॉन्ग्रेच्युलेशंस’ में शरमन जोशी और मानसी पारेख गोहिल मुख्य भूमिका में हैं। इसमें जयेश बारबाह्या, अमी भयानी, अर्चना त्रिवेदी और स्वाति दवे भी हैं। फिल्म के पोस्टर में एक प्रेग्नेंट शरमन को दिखाया गया था और उनकी टी-शर्ट पर लिखा था, “माता-पिता का कोई जेंडर नहीं होता”।