बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान का जिक्र होता है, तो उनकी चुनिंदा बेहतरीन फिल्मों का नाम जरूर लिया जाता है। इस लिस्ट में 3 इडियट्स का नाम सबसे ऊपर होता है। सिनेमा लवर्स लंबे समय से इस फिल्म के सीक्वल की मांग कर रहे हैं। थोड़े समय पहले ही फिल्म के दूसरे पार्ट पर बड़ा अपडेट आया था। इस बीच अब 3 इडियट्स 2 पर रोचक जानकारी सामने आई है, जिसके बाद फैंस की एक्साइटमेंट डबल हो गई है।
3 इडियट्स फिल्म 15 साल के लंबे समय बाद अपने सीक्वल के साथ वापसी के लिए तैयार है। खास बात है कि इस मूवी के पॉपुलर कलाकार एक बार फिर पर्दे पर अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों को दीवाना बनाते नजर आएंगे। इस मोस्ट अवेटेड मूवी में आमिर खान, करीना कपूर खान, आर. माधवन और शरमन जोशी एक बार फिर स्क्रीन शेयर करेंगे।
पिंकविला की हालिया रिपोर्ट में फिल्म के घटनाक्रम से जुड़े सूत्र के हवाले से बताया गया है कि 3 इडियट्स अपने सीक्वल के साथ वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म की शूटिंग पर भी बड़ा अपडेट सामने आया है। 2026 की दूसरी छमाही में फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। सूत्र ने बताया कि फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी तरह तैयार हो चुकी है और कास्ट इसके लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड है। मूवी की टीम को लगता है कि इसके पहले पार्ट का जादू फिर से लौटकर आएगा और सीक्वल भी मजेदार और सार्थक साबित होगा।
यह भी पढ़ें: शादी के 9 साल बाद भी बच्चा क्यों नहीं चाहती हैं आकांक्षा चमोला? बिग बॉस 19 विनर गौरव खन्ना ने बताया पूरा सच
सूत्र ने कहानी के बारे में अपडेट दिया कि फिल्म की स्टोरी को आगे बढ़ाया जाएगा। क्लाइमैक्स सीन में किरदारों के अलग होने के 15 साल बाद से कहानी को शुरू किया जाएगा और एक नए रोमांचक साफर के लिए मूवी के किरदार फिर से साथ नजर आएंगे। दर्शकों को बड़े पर्दे पर रैंचो, फरहान, राजू और प्रिया का जादू एक बार फिर नए अंदाज में देखने को मिलेगा, जो सभी को हास्य के साथ इमोशनल तौर पर जोड़ने का काम करेगा।
3 इडियट्स के बारे में बता दें कि यह साल 2009 में रिलीज हुई एक कल्ट क्लासिक फिल्म है। इसने भारत की शिक्षा व्यवस्था पर बहस छेड़ने का काम किया था। फिलहाल सभी को इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार है।
