29 july,Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Preview: सोनी सब का सबसे पोपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को टी.आर.पी. के मामले में कोई नहीं हरा सकता है। इसकी वजह यह है कि शो के मेकर्स हर बार कोई न कोई मज़ेदार ट्विस्ट इस शो में लाते रहते हैं। अब इस बार इस शो में मुख्य किरदार ‘जेठालाल’ के पिताजी ‘चंपक लाल’ को किसी ने किडनैप कर लिया है। इस शो के पिछले एपिसोड में हमने देखा था कि जब गोकुलधाम सोसायटी के सदस्यों को इस बात का पता चलता है तो वह सब इस बात के बारे में बताने के लिए जेठालाल को कॉल करते हैं, लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ होता है। ..और तब वह सारे जेठालाल की दुकान पर पहुंच जाते हैं। जिस समय जेठालाल को इस बात का पता चलता है तो वह इस बात पर यकीन ही नहीं कर पाता है।
जेठालाल को लगता है कि बापूजी के अपहरण के पीछे टेम्पो ड्राइवर का हाथ है। उसे इस बात पर बहुत पछतावा भी हो रहा था कि उसने टेम्पो ड्राइवर से पंगा लिया ही क्यों। और उस टेम्पों ड्राइवर ने भी सोसायटी से जाने से पहले जेठालाल और उसके बापूजी को धमकी दी थी कि वह उससे लिए हुए पंगे के परिणाम से बचके रहें। इसके बाद जेठालाल पुलिस स्टेशन बापूजी की किडनैपिंग की रिपोर्ट करने जाता है। जहां पर उसके साथ उसकी सोसायटी के सभी पुरूष सदस्य भी जाते हैं।
जब वह सारे वहां पहुंचते हैं तो उन्हें पता चलता है कि उस टेम्पो ड्राइवर का कोई भी क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है। उसके बाद इंस्पेक्टर चालू पांडे बताते हैं कि उस टेम्पो ड्राइवर का नाम ज़ोरावर है और वह जोगेश्वरी नाम की जगह पर रहता है। और अब जब ज़ोरावर इस केस का एक हिस्सा बन गया है तो चालू पांडे उसे ढ़ूंढ़ने की तैयारी में लग जाते हैं। इतने में पुलिस थाने में बागा भागते-भागते आता है और जब इस पर सब उससे पूंछते हैं कि क्या हुआ तब बागा कहता है कि वह यहां पर अकेला नहीं आया है उसके साथ कोई और भी आया है। ये
सुनकर जब सारे पीछे मुड़ते हैं तब सभी देखते हैं कि वहां पर वही टेम्पो ड्राइवर खड़ा है जिस पर बापूजी की किडनैपिंग का इल्ज़ाम लगा है। अब जब ज़ोरावर (टेम्पो ड्राइवर) खुद की मर्ज़ी से पुलिस थाने में आया है तो इसका मतलब तो यह हुआ कि शायद उसने बापूजी को किडनैप नहीं किया हो। और अगर ऐसा है तो क्या वह बापूजी को ढ़ूंढ़ने में पुलिस की मदद करेगा या नहीं, यह देखना काफी मज़ेदार रहेगा।
बता दें कि बीते एपिसोड्स में जेठालाल जब अपनी सोसायटी से जा रहा होता है तभी वह टेम्पो ड्राइवर बहुत तेज़ रफ्तार में टेम्पो लेकर सोसायटी में आ रहा होता है और तभी वह जेठालाल को अपनी गाड़ी से मारने ही लगता है लेकिन तभी वह समय रहते ब्रेक लगा लेता है। इस बात पर जेठालाल उससे माफी मांगने को कहता है तो वह टेम्पो ड्राइवर उससे बहस करने लग जाता है। और यह बहस बड़ी लड़ाई में बदल जाती है। और वह ड्राइवर जाते जाते जेठालाल और उसके बापूजी को धमकी देकर जाता है कि इस सबका अन्जाम उनके लिए बहुत बुरा होगा।