भारत के इतिहास में 26/11 एक काला दिन था जब 26 नवंबर 2008 को मुंबई में सीरियल ब्लास्ट किए गए। चार दिनों तक चले उस आतंकवादी हमले में करीब 164 लोगों की मौत हुई, 300 से अधिक लोग घायल हुए और 9 हमलावर आतंकी भी मारे गए। 26/11 की वर्षी आने वाली है और इसी बीच खबर यह भी आ रही है कि सेना ने 26/11 जैसा एक आतंकवादी प्लान ध्वस्त कर दिया है। 2008 मुंबई हमलों के दौरान केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी।

मुंबई आतंकी हमले पर ही बोलते हुए न्यूज 18 के डिबेट शो में बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस नेता अभय दुबे से जमकर बहस की। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ‘ये बताईए अभय दुबे जी, ये 26/11 हाफ़िज़ सईद ने करवाया था या आरएसएस ने करवाया था। अगर हाफ़िज़ ने करवाया तो अपने उस नेता पर कारवाई कीजिए जिसने ये कहा कि हमला आरएसएस ने करवाया। आरआरएस ने करवाया था तो अपने आईबी से पूछिए क्यों उसने कहा कि हाफ़िज़ सईद ने करवाया और जब हमने हाफ़िज़ सईद को मांगा तो आपके सरकार के जमाने में पाकिस्तान ने क्या कहा था? कि हिंदू आतंक वालों तो भी तो हमें सौंप दीजिए।’

बीजेपी नेता ने आगे कहा, ‘समझौता एक्सप्रेस किसने करवाया? इंटरनेशनल एजेंसीज से लेकर अमेरिका तक ने कहा कि पाकिस्तान ने कराया। आरिफ कस्मनी को टेरर फंडिंग का दोषी माना गया। आपने कहा शिवानंद ने करवाया जिसका आप कोई सबूत नहीं दे पाए 2014 में। आप लोगों ने देश की अस्मिता के साथ क्या क्या खिलवाड़ किया है, ये सब हम लोगों ने देखा है। आप जाकर हाफ़िज़ सईद का इंटरव्यू भी देख सकते हैं जिसमें उसने कहा था कि भारत में सिर्फ बीजेपी जैसे बुरे लोग नहीं हैं कांग्रेस जैसे अच्छे लोग भी हैं।’

अभय दुबे ने बीजेपी नेता पर पलटवार किया, ‘हम जानते हैं आप दिन भर पाकिस्तान का टेलीविजन फॉलो करते हैं, हम जानते हैं आप दिन भर पाकिस्तान के आतंकियों को फॉलो करते हैं, उन पर एक्शन नहीं लेते सुधांशु त्रिवेदी जी। अभी कल ही रिपोर्ट हुआ है कि चीन ने डोकलाम के पास पूरा गांव बसा लिया है। हिंदुस्तान की सीमा में अंदर तक बैठा है चीन। ये आजाद भारत के इतिहास में पहली बार हुआ कि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता कुछ और कहते हैं मगर पीएम कहते हैं हमारे देश की सीमा में कोई नहीं आया।’

डिबेट में कश्मीरी राजनीतक विश्लेषक माजिद हैदरी भी शामिल थे। बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने उन पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘माजिद हैदरी जी ने बोला, बेचारा पाकिस्तान, कहते कहते दिल की आरज़ू लबों पर आ ही गई। मोदी जी के आने से भारत बदला है।’ जवाब में माजिद हैदरी कहते हैं कि आज भारत में लग रहा है कि विदेशी दुश्मनों का भारत भ्रमण चल रहा है। वो क्या भारत घूमने आ रहे हैं?