2.0 Movie Trailer, Robot 2.0 Movie Trailer: अक्षय कुमार और रजनीकांत स्टारर फिल्म 2.0 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फैन्स फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म में अक्षय कुमार ने एक विलेन का रोल अदा किया है। अक्षय कुमार के कैरेक्टर का नाम है डॉ. रिचर्ड। अक्षय कुमार ने इस फिल्म के जरिए ही दक्षिण भारत की फिल्मों में डेब्यू किया है। रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर 2.0 साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म रोबोट का रीमेक है। रोबोट में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन लीड भूमिका में थीं।
ट्रेलर में दिखाया जाता है कि शहर भर में मौजूद लोगों के पास मोबाइल फोन को विलेन अपनी ताकत से खींच लेता है। इसके बाद वह चील का अवतार लेकर पूरे शहर में आतंक मचा देता है। हालांकि ताकतवर विलेन से लड़ने के लिए रोबोट फिल्म की तरह ही साइंटिस्ट बने रजनीकांत ‘चिट्टी’ को बुलाते हैं। हालांकि फिल्म रिलीज होने पर ही स्पष्ट होगा कि आखिर लोगों के पास से मोबाइल फोन गायब होने की असली वजह क्या है।
2.0 को भारत की सबसे महंगी फिल्मों में से एक बताया जा रहा है। फिल्म का बजट करीब 543 करोड़ रुपए के आसपास बताया जा रहा है। फिल्म में 3 हजार टेक्नीशियन्स ने काम किया है। फिल्म के ट्रेलर को देखने से पता चलता है कि 2.0 में वीएफएक्स तकनीक का भरपूर इस्तेमाल किया गया है। फिल्म का निर्देशन एस शंकर ने किया है। फिल्म को थ्री डी में भी रिलीज किया जा रहा है। 2.0 को लेकर कहा जा रहा है कि फिल्म के प्रमोशन में करीब 150 रुपए खर्च किए गए हैं। फिल्म में म्यूजिक मशहूर संगीतकार ए आर रहमान ने दिया है। फिल्म 29 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
अक्षय ने रविवार को ट्वीट कर कहा था, "तैयार रहें, '2.0' का ट्रेलर तीन नवंबर को आ रहा है।" फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है।
अक्षय ने इसे अपना सर्वाधिक प्रभावशाली किरदार बताया था और कहा था कि यह एक ऐसा किरदार है, जिसके लिए लंबे समय तक उन्हें याद किए जाएगा।
साल के शुरू में अपने 51वें जन्मदिन पर अक्षय ने फिल्म 2.0 में अपने किरदार का पोस्टर अपने प्रशंसकों के लिए जारी किया था।
फिल्म के डायरेक्टर शंकर ने रजनीकांत को लेकर कहा कि पूरा क्रेडिट रजनी सर को जाता है। उनकी परफॉर्मेंस फ्रेश होती है जबकि वह कई सालों से एक्टिंग कर रहे हैं।
एमी जैक्सन ने अपने रोल के बारे में बात करते हुए कहा कि एक रोबोट की तरह एक्ट करना मेरे लिए काफी चुनौतीपूर्ण था। लेकिन प्रयासों से यह आसान हो गया।
अक्षय ने कहा, मैंने स्पीच लिखी हुई है। हालांकि यह तमिल भाषा में लिखी है। मैं तमिल बोलने की कोशिश करुंगा। यदि मेरा उच्चारण सही न हो तो मुझे माफ करिएगा। मैंने इसके लिए तीन घंटे प्रैक्टिस की है।
अक्षय कुमार ने कहा कि इस फिल्म के लिए शंकर सर को जितना शुक्रिया कहूं, वह कम है। सुभाषकरण सर को बहुत-बहुत शुक्रिया।
ए आर रहमान ने ट्रेलर लॉन्च के दौरान कहा कि वह सोचते थे कि ऑस्कर के बाद रिटायर्ड होना चाहते थे। लेकिन रंजनीकांत की एनर्जी देखने के बाद उन्होंने अपना फैसला बदल दिया।
तमिल, तेलगू और हिंदी में ट्रेलर जल्द होने वाले हैं लॉन्च। 12 बजे ट्रेलर को यू-ट्यूब पर देखा जा सकेगा।
ट्रेलर लॉन्च के दौरान ए आर रहमान ने कहा कि फिल्म में चार गाने हैं। हालांकि वास्तविक तौर पर फिल्म में कोई भी गाना नहीं है। ए आर रहमान ने आगे कहा, जब हमने बॉम्बे से शुरुआत की थी तो मणिरत्नम से कहा था कि फिल्म में कोई भी गाना नहीं है। बाद में हमने फिल्म में गाने जोड़े थे।
रजनीकांत ने 2.0 के टीजर को लेकर कहा था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर देगी। ट्रेलर को लेकर लोगों का उत्साह देखकर ऐसा कहा जा सकता है।