रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 2.0 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म का दर्शकों और फैन्स को बेसब्री से इंतजार था। फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। 2.0 के सुबह के शोज हाउसफुल रहे हैं। जहां एक ओर रजनीकांत के फैन्स फिल्म को देखने के लिए प्लान बना रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर एक प्राइवेट कंपनी ने सभी कर्मचारियों को 29 नवंबर की ऑफिशियल छुट्टी दी है। सोशल मीडिया पर कंपनी के छुट्टी का सर्कुलर वायरल हो रहा है। फिल्म में चिट्टी का रोल अदा कर रहे रजनीकांत को विलेन अक्षय कुमार चैलेंज देते हैं। फिल्म के ट्रेलर के रिलीज के बाद से ही लोगों को फिल्म की नई स्टोरी को जानने की उत्सुकता बढ़ गई थी। शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म 2.0 में अक्षय कुमार का लुक दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।

2.0 फिल्म के जरिए अक्षय कुमार और रजनीकांत एक साथ दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। एमी जैक्सन ने भी फिल्म में अहम रोल अदा किया है। करीब 543 करोड़ के बजट से तैयार 2.0 फिल्म को देश की सबसे महंगी फिल्म बताया जा रहा है। खास बात यह है कि फिल्म ने रिलीज से पहले ही 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली थी। फिल्म की एडवांस बुकिंग को काफी अच्छा रिस्पांस मिला था और फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए करीब 100 करोड़ रुपए की कमाई रिलीज से पहले ही कर ली है।

Live Blog

2.0 Movie Review and Release LIVE Updates: Read Review in English Here

Highlights

    20:56 (IST)29 Nov 2018
    लायका प्रोडक्शन्स ने कहा, फैन्स करें पाइरेटेड लिंक्स को रिपोर्ट

    लायका प्रोडक्शन्स ने कहा है कि पाइरेटेड लिंक को फैंस को रिपोर्ट करना चाहिए।

    20:12 (IST)29 Nov 2018
    2.0 Box Office Collection Prediction: तोड़ सकती है कई रिकॉर्ड्स

    फिल्म 2.0 पहले दिन की कमाई के मामले में कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ सकती है। इसमें सलमान खान से लेकर आमिर खान तक की फिल्मों के पिछड़ने की बात भी सामने आ रही है। रजनीकांत स्टारर 2.0 रिलीज से पहले ही कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है।

    19:09 (IST)29 Nov 2018
    रजनीकांत की बेटी ने फिल्म 2.0 को लेकर किया ट्वीट, फिल्म को बताया अद्भुत

    रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म को दर्शकों के साथ ही साथ सेलेब्स का भी जबरदस्त प्यार मिल रहा है। रजनीकांत की बेटी और निर्देशक सौंदर्या रजनीकांत ने ट्वीट करते हुए फिल्म को अद्भुत बताया है। 

    18:15 (IST)29 Nov 2018
    सामने आया 2.0 का नया पोस्टर, अक्षय कुमार नज़र आ रहे हैं पक्षी के साथ

    2.0 के फैंस इस फिल्म को देखने के बाद इस पक्षी की भी काफी तारीफ कर रहे हैं। फिल्म में जबरदस्त वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है और इस पक्षी की तुलना थग्स ऑफ हिंदोस्तां के पक्षी से भी की गई है। जहां थग्स ऑफ हिंदोस्तां को दर्शकों की खास प्रतिक्रिया नहीं मिली है वहीं 2.0 को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज़ है।

    17:44 (IST)29 Nov 2018
    मुंबई, बेंगलोर, चेन्नई, नोएडा हर जगह मचाई 2.0 ने धूम

    रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 को लेकर दर्शकों ने जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दी है। देश के हर भाग से लोग फिल्म को देखने पहुंच रहे हैं। कई लोगों ने इस फिल्म के वीएफएक्स और ग्राफिक्स की खास तारीफ की है। वही कई लोगों का कहना है कि फिल्म को 3D में ही देखना चाहिए तभी इस फिल्म को पूरी तरह से इंजॉय किया जा सकता है।

    17:05 (IST)29 Nov 2018
    2.0 का आया पब्लिक रिव्यू, फिल्म का क्लाइमैक्स बताया शानदार

    अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म '2.0' को लेकर पब्लिक का रिएक्शन सामने आ गया है। दर्शकों का भारी हुजूम इस फिल्म को देखने के लिए उमड़ रहा है। कई लोग तो गाजे बाजे के साथ फिल्म देखने पहुंच रहे हैं। जानिए क्या है पब्लिक की प्रतिक्रिया


    16:23 (IST)29 Nov 2018
    रजनीकांत फैंस ने 2.0 की सफलता पर की आतिशबाज़ी

    2.0 की सफलता का जश्न मनाने के लिए रजनीकांत के फैंस ने जमकर पटाखे फोड़े। रजनीकांत की ये फिल्म 33,000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई है। इसके साथ ही फिल्म ने बाहुबली के 31000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ होने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। 

    16:23 (IST)29 Nov 2018
    तोड़ सकती है कई रिकॉर्ड्स

    फिल्म 2.0 पहले दिन की कमाई के मामले में कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ सकती है। इसमें सलमान खान से लेकर आमिर खान तक की फिल्मों के पिछड़ने की बात भी सामने आ रही है। रजनीकांत स्टारर 2.0  रिलीज से पहले ही कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है।

    15:56 (IST)29 Nov 2018
    गिरिश जौहर ने बताया कितनी कमाई कर सकती है फिल्म

    गिरिश जौहर ने कहा, 'एक स्ट्रॉन्ग विलेन हमेशा दर्शकों को अपनी ओर खींचता है। वह फिल्म में उन्हें इनवॉल्व करता है। शुरुआत विलेन के कनेक्ट करने से ही होती है। ऐसे में 2.0 में अक्षय का विलेन अवतार दर्शकों को अपनी ओर आसानी से खींच पाने में कामयाब सिद्ध हो सकता है। हिंदी भाषी लोगों के बीच अक्षय की बहुत पॉपुलैरिटी है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म के लिए ये मददगार साबित होगी।' जौहर ने बताया कि फिल्म अपने पहले दिन में हिंदी भाषा में करीब 20-25 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। तमिल-तेलुगू में रजनी की फिल्म 100 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है।

    15:20 (IST)29 Nov 2018
    फिल्म ऑनलाइन लीक, फैन्स कर रहे ये अपील

    रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म को पाइरेसी वेबसाइट तमिलरॉकर्स ने ऑनलाइन लीक कर दिया है। फिल्म के लीक होने के बाद रजनी के फैन लोगों से फिल्म को थियेटर में देखने की गुजारिश कर रहे हैं।

    15:10 (IST)29 Nov 2018
    ऑनलाइन लीक हुई 2.0

    रिलीज के कुछ घंटे बाद ही फिल्म 2.0 को ऑनलाइन लीक कर दिया गया है। फिल्म के लीक होने से मेकर्स को गहरा सदमा लगा है। माना जा रहा है कि फिल्म के लीक होने से बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई पर खासा प्रभाव पड़ेगा। 2.0 Full Movie Leaked Online: Tamilrockers ने 2.0 ऑनलाइन की लीक, ऐसे देख रहे लोग

    15:08 (IST)29 Nov 2018
    रवीना टंडन ने दिया रिएक्शन

    अभिनेत्री रवीना टंडन ने फिल्म 2.0 को लेकर अपना रिएक्शन दिया है। रवीना ने एक ट्वीट में फिल्म को शानदार बताया है।

    14:01 (IST)29 Nov 2018
    रजनी के फैन्स ने की अपील


    रजनीकांत के फैन्स ट्विटर पर फिल्म को देखने की लोगों से अपील कर रहे हैं। वहीं तमिलनाडु में फिल्म 2.0 को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह है।

    13:45 (IST)29 Nov 2018
    फनी पोस्टर

    फिल्म 2.0 को क्रिटिक्स और पब्लिक के अच्छे कमेंट्स मिले हैं। तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ट्विटर पर 2.0 के टिकट को लेकर फनी पोस्टर भी शेयर कर रहे हैं।

    13:10 (IST)29 Nov 2018
    क्रेजी हुए फैन्स

    रजनीकांत के फैन्स फिल्म में थलाइवा की एंट्री होते ही खड़े होकर तालियां बजा रहे हैं। फैन्स की सिनेमाघरों के अंदर से तस्वीरों को साझा कर रहे हैं।

    12:40 (IST)29 Nov 2018
    अक्षय के फैन्स का आया रिएक्शन

    फिल्म 2.0 में विलेन का रोल अदा कर रहे अक्षय कुमार के फैन्स अपना रिएक्शन सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं। अक्षय के फैन्स फिल्म को शानदार बता रहे हैं।

    12:21 (IST)29 Nov 2018
    सुबह शोज में भारी भीड़

    फिल्म 2.0 को देखने के लिए लोगों की भारी भीड सिनेमाघरों का रुख कर रही है। लोग परिवार समेत फिल्म को देखने के लिए जा रहे हैं। यही कारण है कि फिल्म के सुबह के शोज भी अच्छे साबित हुए हैं।

    12:08 (IST)29 Nov 2018
    र्स्ट हाफ एवरेज

    फिल्म 2.0 को लेकर लोग लगातार सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा- चिट्टी के वापसी करने पर फिल्म रुचिकर हो जाती है। पक्षी का वीएफएक्स शानदार है। सेलफोन वीएफएक्स अच्छा नहीं है। फर्स्ट हाफ एवरेज है।

    11:31 (IST)29 Nov 2018
    फनी फोटोज बना रहे लोग

    फिल्म 2.0 को पब्लिक के अच्छे कमेंट्स मिल रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर फिल्म को लेकर लोग मजाक भी उड़ा रहे हैं। कमेंट्स को देखने के बाद लोग फनी पिक्चर्स शेयर कर रहे हैं।

    11:09 (IST)29 Nov 2018
    कंपनी ने कर्मचारियों को दी छुट्टी

    जहां रजनीकांत के फैन्स फिल्म 2.0 को देखने के प्लान बना रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर एक कंपनी ने अपने सभी कर्मचारियों को फिल्म देखने जाने के लिए गुरुवार की छुट्टी दी है। ताकि कंपनी का पूरा स्टाफ 2.0 को पहले दिन ही देख सके।

    11:00 (IST)29 Nov 2018
    तोड़ सकती है कई रिकॉर्ड

    माना जा रहा है कि रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 पहले दिन कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है। ट्रेड पंडिट ऐसे कयास लगा रहे हैं कि फिल्म तमिल-तेलुगू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ तो वहीं हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 20-25 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है।

    10:56 (IST)29 Nov 2018
    2.0 को बताया ब्लॉकबस्टर

    फिल्म को लेकर एक फैन ने लिखा- एक भी पल बेकार नहीं है। हॉलीवुड को तमिल सिनेमा ने कड़ी टक्कर दी है। फिल्म को फैन ने ब्लॉकबस्टर बताया है।

    10:49 (IST)29 Nov 2018
    फैन्स ले रहे सेल्फी

    रजनीकांत के फैन्स फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं। सिनेमाघरों में रखे रजनीकांत के पोस्टर के संग उनके फैन्स सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।

    10:37 (IST)29 Nov 2018
    'चिट्टी' का पोस्टर कर रहे शेयर

    रजनीकांत फिल्म में चिट्टी नाम के रोबोट का भी रोल अदा कर रहे हैं। फैन्स रजनीकांत के चिट्टी लुक को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।

    10:23 (IST)29 Nov 2018
    'थलाइवा' की एंट्री पर झूमे लोग

    फिल्म 2.0 ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। फिल्म को लेकर रजनीकांत और अक्षय कुमार के फैन्स के बीच गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। फिल्म में थलाइवा की एंट्री पर लोग नाचने लगे। फैन्स का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।

    10:10 (IST)29 Nov 2018
    क्लाइमेक्स चौंकाने वाला

    फिल्म 2.0 को लेकर एक ट्विटर यूजर ने लिखा- इसे मिस मत करें, सिनेमाघरों में 2.0 को जरुर देखें। यह आपकी उम्मीद से भी ज्यादा है। भारत में वीएफएक्स का शानदार तरीके से इस्तेमाल किया गया है। क्लाइमेक्स ऐसा है जिसकी उम्मीद न हो। फिल्म में रनटाइम के दौरान कोई भी गाना नहीं है।

    10:03 (IST)29 Nov 2018
    रजनीकांत की बेटी ने दिया रिएक्शन

    रजनीकांत की बेटी सौंदर्या ने 2.0 को देखकर सोशल मीडिया पर रिएक्शन दिया है। सौंदर्या ने ट्विटर पर लिखा- ओह माय गॉड, 2.0 इज आउट ऑफ वर्ल्ड।

    09:49 (IST)29 Nov 2018
    रजनीकांत ने ऐसे किया 2.0 टीम को विश, दी ढेरों शुभकामनाएं..

    रजनीकांत ने अपनी फिल्म की रिलीज से  एक दिन पहले 2.0 टीम को मुबारकबाद और ढेरों शुभकामनाएं दी हैं। इस बाबत उन्होंने एक ट्वीट शेयर किया है। देखें-

    09:39 (IST)29 Nov 2018
    लोग बोले- फिल्म शानदार

    रजनीकांत की फिल्म 2.0 को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है। दर्शक फिल्म के फर्स्ट हाफ को शानदार बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि शंकर ने शानदार काम किया है।

    09:27 (IST)29 Nov 2018
    महिला फैन ने कहा

    रजनीकांत के पुरुष फैन्स के अलावा महिला प्रशंसकों के बीच भी फिल्म 2.0 को लेकर काफी उत्साह है। फिल्म के फर्स्ट शो को देखने आई रजनीकांत की महिला फैन का कहना है कि वह रजनीकांत के परिवार से ही है। इसके अलावा उसने खुद को रजनीकांत की सबसे बड़ी फैन करार दिया है।

    09:25 (IST)29 Nov 2018
    रजनीकांत के फैन्स के बीच गजब का उत्साह

    फिल्म 2.0 को लेकर रजनीकांत के फैन्स के बीच गजब का उत्साह देखने के मिल रहा है। फैन्स रजनीकांत के पोस्टर को दूध से नहला रहे हैं।

    09:22 (IST)29 Nov 2018
    लोगों ने दिया रिएक्शन


    09:17 (IST)29 Nov 2018
    हाउसफुल हुए शोज

    बैंगलोर में फिल्म 2.0 को सुबह के शोज हाउसफुल रहे। अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म 2.0 को देखने के लिए दर्शकों की सिनेमाघरों में भारी भीड़ रही। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के फर्स्ट हाफ को देखकर दर्शकों को ने फिल्म को सराहा है।