साउथ सुपरस्टार रजनीकांत और बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 2.0 नवंबर 29 को रिलीज हो चुकी है। फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आई है। ऐसे में फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ जुटी हुई है। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर जबरदस्त कमाई की। पहले दिन यानी कि गुरुवार को फिल्म ने 20.25 करोड़ रुपए कमाए। शुक्रवार को फिल्म ने कमाए 18 करोड़ रुपए। फिल्म 2.0 ने शनिवार को 25 करोड़ रुपए की कमाई की। ऐसे में फिल्म का अब तक का टोटल कलेकेशन हो चुका है- 63.25 करोड़ रुपए। उम्मीद है कि अपने चौथे दिन में फिल्म का कलेक्शन पहले से और बेहतर होगा।
बता दें, सभी भाषाओं को मिलाकर ओपनिंग डे पर फिल्म ने लगभग 70 करोड़ की कमाई की। साउथ में इस फिल्म का जादू फैन्स के सिर चढ़ कर बोल रहा है। इधर, नॉर्थ जोन में अक्षय कुमार की वजह से दर्शक फिल्म देखने सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। ये फिल्म एक्शन और ड्रामा से भरपूर है। ऐसे में तमिलनाडु में फैन्स रजनी की ये फिल्म देखने के लिए ढोल नगाढ़ों के साथ पहले दिन पहुंचे। वीएफएक्स से भरपूर इस फिल्म को 3D में लोग देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
#2Point0 jumps on Day 3 [Sat]… Growth on Day 3 [vis-à-vis Day 2]: 23.46%… Circuits that were performing okay/low have picked up… Day 4 [Sun] should witness further growth… Thu 20.25 cr, Fri 18 cr, Sat 25 cr. Total: ₹ 63.25 cr. India biz. Note: HINDI version.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 2, 2018
ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर इस वजह से ये फिल्म और बेहतर कर रही है। फैन्स ने पहले ही फिल्म की एडवांस बुकिंग करवा ली थीं। ऐसे में टिकट काउंटर पर फिल्म का कलेक्शन जबरदस्त चल रहा है। ड्रेड एनेलिस्ट्स के मुताबिक ये फिल्म अपने तीसरे दिन यानी कि रविवार को फिल्म 60-70 करोड़ रुपए तक की कमाई कर सकती है।
#2Point0 remained strong on Day 2… Although the film has declined on Day 2, the biz should gather momentum on Day 3 [Sat] and Day 4 [Sun]… Thu 20.25 cr, Fri 18 cr. Total: ₹ 38.25 cr. India biz. Note: HINDI version.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 1, 2018
आपको बता दें, यह फिल्म शंकर की 2010 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एंथिरन’ का सीक्वल है। 2.0 में एमी जैक्सन, आदिल हुसैन और सुधांशु पांडे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म में दर्शक रजनीकांत को वैज्ञानिक वसीगरन, रोबोट चिट्टी और चिट्टी के ‘2.0’ में देखने सिनेमाघरों की तरफ रुख कर रहे हैं। वर्ल्डवाइड करीब 10,500 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई फिल्म 2.0 में दर्शकों को अक्षय का रोल बेहद पसंद आया है। फिल्म में अक्षय ‘पक्षीराजन’ के किरदार में हैं।
फिल्म में अक्षय एक ऑर्निथोलॉजिस्ट प्रोफेसर बने हुए हैं, जो कि टेलीकॉम इंडस्ट्री के खिलाफ होते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘अक्षय का किरदार सलीम अली के किरदार से प्रेरित है। सलीम अली को देश के ‘बर्डमैन’ के नाम से भी जाना जाता है। सलीम एक ऑर्निथोलॉजिस्ट और नेचुरलिस्ट थे।’ रजनी की फिल्म ‘2.0’ करीब 510 करोड़ के बजट में बनी है। जी नेटवर्क ने 110 करोड़ रुपये में सेटेलाइट के राइट्स खरीदे हैं। वहीं, करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन ने फिल्म को हिन्दी में वितरित करने का अधिकार 80 करोड़ रुपये में खरीदा है। बाकी की कमाई बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से ही होना है।