Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Preview Episode: सब टीवी के कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को दर्शक खूब पसंद करते हैं। इस शो में अपकमिंग एपिसोड में काफी कुछ इंट्रस्टिंग दिखाया जाने वाला है। शो में इस बार जेठालाल और तारक मेहता की अलग खिचड़ी पकती दिखेगी जिसमें दखल देने के लिए अंजलि भाभी आ जाएंगी। ऐसे में फंस जाएंगे बेचारे तारक मेहता। दरअसल, अंजलि भाभी से बचते हुए तारक हमेशा मीठा खाना ढूंढते हैं।
अब सोसाइटी में स्वतंत्रता दिवस का जश्न चल रहा है। सभी अपने-अपने में मस्त हैं। बस इसी मौके का फायदा उठाते हुए तारक मेहता अपनी खाने की प्लेट में खूब सारे मीठे पकवान भर लेते हैं। फिर क्या.. तभी जेठालाल आ धमकते हैं। तारक जैसे तैसे अपने सबसे प्यारे दोस्त जेठा को अपनी तरफ करते हैं। जेठा भी तारक के सुर में सुर मिलाने लगते हैं और कहते हैं खाओ मजे से ये लो गुलाब जामुन। इस पर तारक कहते हैं- ‘क्या कर रहे हो जेठालाल..? तुम तो जानते हो अगर अंजलि ने देख लिया तो जीना हराम कर देगी मेरा…।’ जेठालाल कहते हैं- अरे भाई आज आजादी का दिन है…आप भी अंजलि भाभी के डर से आजाद हो जाओ।
तभी तारक जेठालाल की बात मान लेता है और लजीज खाना और पकवान खाने लगता है। तभी वहां अंजलि आ जाती है। अंजलि ये देख कर चौंक पड़ती है। अंजलि कहती है- तारक ये क्या…इतने सारे गुलाब जामुन, पात्रा और ढोकला?
तभी अंजलि को देख कर तारक की जुबान लड़खड़ा जाती है और वह कहता है कि ‘नहीं.. नहीं..ये तो जेठालाल ने जबरदस्ती डाल दिया है। बोला खालो। तबी अंजलि जेठालाल को देखती है और कहती है... जेठा भाईसाब आप। तभी जेठालाल बापूजी का नाम लेकर पतली गली से निकल लेता है और तारक को अंजलि के पास छोड़ जाता है। 
