22 जुलाई की तारीख इस बार बॉक्स ऑफिस पर काफी बिजी और एंटरटेनिंग रहने वाली है। इस दिन कई एक्टर्स के लिए टाइट कॉम्पिटीशन भी रहने वाला है। बता दें कि 22 जुलाई को इरफान खान की मदारी, सुपरस्टार रजनीकांत की कबाली, हॉलीवुड फिल्म स्टार ट्रेक बेयॉन्ड, आईस एज जैसी फिल्मों को मिलाकर 5 भाषाओं में करीब 15 फिल्में रिलीज होने वाली हैं।
Also Read:
Kabali Fever: कंपनी ने फिल्म देखने के लिए छुट्टी के साथ दिया Free टिकट
इस टाइट कॉम्पिटीशन को फाइट करने के लिए एक तरफ जहां PVR ने एक कदम आगे बढ़कर कबाली के साथ पार्टनशिप की है। वहीं इरफान ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान लालू प्रसाद यादव और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी। अब बड़ी समस्या रीजनल सिनेमा और स्मॉल बजट फिल्मों के लिए खड़ी हो गई है कि इतने बिजी वीकेंड में उनके हिस्से कितने शो और दर्शक आते हैं।
Also Read:

