Batla House Mission Mangal and Sacred Games Web Series: 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) के मौके पर अक्षय कुमार की ‘मिशन मंगल'(Mission Mangal), जॉन अब्राहम की ‘बटला हाउस’ (Batla House) और नेटफ्लिक्स (Netflix) की वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स 2’ (sacred games 2) रिलीज हुई है। सोशल मीडिया पर दोनों फिल्मों और वेब सीरीज को लेकर लोगों के बीच काफी क्रेज है। यही कारण है कि लोग ट्विटर पर सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर सबसे पहले वह किस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघर जाएं। यदि आपके मन में भी फिल्मों को लेकर है कंफ्यूजन तो पढ़िए ‘बटला हाउस’, ‘मिशन मंगल’ और ‘सेक्रेड गेम्स 2’ को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स की राय, क्रिटिक्स का अनुमान, फिल्मों की कमाई को लेकर क्या चल रही है चर्चा-
बता दें कि जगन शक्ति के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मिशन मंगल’ में अक्षय कुमार के अलावा विद्या बालन, तापसी पन्नू, शरमन जोशी और सोनाक्षी सिन्हा जैसे स्टार्स हैं। वहीं ‘बटला’ हाउस में जॉन अब्राहम लीड रोल में हैं। वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स 2’ में सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी मेन रोल अदा कर रहे हैं।
Highlights
ट्रेड पंडित सुमित कादेल ने लिखा- मिशन मंगल की शुरूआत 66 प्रतिशत शोज बुकिंग के साथ हुई है। वहीं बटला हाउस को करीब 35-40 प्रतिशत का रिस्पॉन्स मिला है।
Netflix की वेबसीरीज सेक्रेड गेम्स 2 आधी रात को रिलीज कर दी गई है। वेबसीरीज को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। लोग सेक्रेड गेम्स को देखने के लिए उतावले हैं। देखिए सोशल मीडिया पर कैसे वेबसीरीज को देखने के लिए आतुर लोगों का बना रहे मजाक
बॉक्स ऑफिस पर बटला हाउस और मिशन मंगल की टक्कर का अनुमान तो सभी लगा रहे हैं। हालांकि ट्रेड पंडितों का कहना है कि मिशन मंगल की जॉन की बटला हाउस की तुलना में अच्छी शुरूआत हो सकती है। हालांकि सभी चीजें फिल्म की पहले की माउथ पब्लिसिटी पर निर्भर करती हैं।
दोनों फिल्मों के वीकेंड के बारे में ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने कहा, बॉलीवुड के लिए यह वीकेंड बड़ा साबित हो सकता है क्योंकि 15 अगस्त की छुट्टी होती है। मुझे विश्वास है कि यह दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाएंगी। खास तौर पर लोगों के बीच बज होने पर कमाई निर्भर करती है, अब केवल फिल्मों का कंटेंट बोलेगा।
फिल्म अभी दर्शकों के सामने भी नहीं आई और अक्षय कुमार के फैंस इस फिल्म को लेकर इतने एक्साइटेड हैं, कि पहले से ही कह रहे हैं कि ये फिल्म जबरदस्त हिट होगी।
सेक्रेड गेम्स रात को 12 बजे प्रसारित होगा। ऐसे में सोशल मीडिया पर लोगों कह रहे हैं कि नींद का बलिदान देना होगा।
फिल्म मिशन मंगल को लेकर फैन्स काफी उत्साहित हैं। फैन्स के अलावा फिल्म स्टार्स भी फिल्म को लेकर काफी क्रेजी हैं। इस फिल्म को लेकर इसरो की टीम भी काफी उत्साहित हैं। देखें तस्वीरें-
लोग सोशल मीडिया पर नेटफ्लिक्स को टैग कर सेक्रेड गेम्स 2 का रिलीज टाइम पूछ रहा हैं? एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- फिल्म वेबसीरीज क्या आज रात 12 बजे ऑनएयर होगी, प्लीज टाइम बताइए?
यह पहला मौका नहीं है जब दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक साथ भिड़ रही हैं। इसके पहले भी अक्षय की गोल्ड और जॉन की सत्यमेव जयते की टक्कर हो चुकी है। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इन दोनों फिल्मों की टक्कर को बिग क्लैश बताया है।
SACRED GAMES 2 को लेकर NetFlix ने दर्शकों का उत्साह बढ़ा दिया है। एक ट्वीट में नेटफ्लिक्स ने लिखा- सिर्फ एक दिन बचा है, फिर कुछ नहीं बचेगा।
ट्रेड पंडितों ने ऐसे कयास लगाए हैं कि अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 27 करोड़ रुपए का बिजनेस कर सकती है। वहीं बटला हाउस को लेकर अनुमान लगाया है कि फिल्म 50 करोड़ रुपए की कमाई पहले दिन कर सकती है। हालांकि यह देखना खास होगा कि आखिर बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्म मारेगी बाजी?
जहां एक ओर अक्षय कुमार की फिल्म को एडवांस बुकिंग में शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर जॉन अब्राहम की फिल्म बटला हाउस के क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म को पांच में से 4.5 स्टार्स मिले हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिशन मंगल को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म की कुछ शहरों में अच्छी एडवांस बुकिंग हुई है। माना जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अच्छी कमाई कर सकती है।