राजस्थान रॉयल्स के 14 साल के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल इतिहास में सबसे तेज सेंचुरी लगाकर इतिहास रच दिया है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलते हुए वैभव ने सिर्फ 35 बॉल में सेंचुरी बना ली है। 11 छक्कों और 7 चौकों की मदद से वैभव ने ये शानदार स्कोर हासिल किया है।
वैभव के इस बेहतरीन प्रदर्शन से बॉलीवुड एक्ट्रेस और पंजाब किंग्स की को-ओनर प्रीति जिंटा ने भी अपना उत्साह जाहिर किया है।
X पर प्रीति लिखती हैं, “वाह !!! वैभव सूर्यवंशी। क्या जबरदस्त टैलेंट है ? 14 साल के इस लड़के से 35 गेंदों में शानदार सेंचुरी देखना बेहद रोमांचक था। इस साल का IPL धमाकेदार है! भारतीय क्रिकेट का भविष्य उज्ज्वल है।”
अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने भी ट्वीट कर इस युवा खिलाड़ी की तारीफ की, “बूम! वैभव सूर्यवंशी। IPL की दूसरी सबसे तेज़ सेंचुरी। राजस्थान रॉयल्स के इस लड़के ने दिखा दिया कि उम्र सिर्फ एक नंबर है। ये शतक पूरी तरह आग था। सपनों को न उम्र चाहिए, न किसी की इजाज़त। अपना नाम याद रखो, ये पल याद रखो – और जाओ अपनी पहचान बनाओ।”
The Family Man एक्टर रोहित बासफोर का निधन, शरीर पर मिले चोट के निशान, जांच में जुटी पुलिस
विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ”इतिहास में दर्ज होने वाली पारी! बहुत सम्मान, वैभव सूर्यवंशी।”
वहीं अर्जुन कपूर ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी में कहा, “सलाम है तुम्हें, नौजवान!!! यकीन नहीं होता!!! 14 साल का लड़का और ऐसा सपना जी रहा है… वैभव सूर्यवंशी।”
बॉलीवुड के अलावा क्रिकेट की दुनिया से भी वैभव सूर्यवंशी को खूब प्यार मिल रहा है। सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा जैसे तमाम क्रिकेटर्स ने वैभव की तारीफ में पोस्ट लिखा है।
वैभव ने शतक लगाने के बाद अपनी खुशी शेयर की है। वैभव का कहना है कि वो हमेशा से आईपीएल में शतक लगाना चाहते थे और उनका सपना पूरा हुआ है।