13 August, Nimki Vidhayak, Hindi Online Written New Episode: शो निमकी मुखिया में नई दिशा में मुड़ चुका है। जी हां, निमकी मुखिया अब निमकी विधायक जो बन चुकी हैं। शो निमकी विधायक में निमकी अब पहले दिन विधानसभा की ओर रुख करती है। ऐसे में निमकी का रंग रूप सब बदला बदला नजर आता है। तैयार होकर जब निमकी बाहर आती है तो सब उसे देखते ही रह जाते हैं। निमकी की साड़ी ड्रेस और उसका रथ लोगों की आंखों का आकर्षण केंद्र बन जाता है।
अब निमकी अपने रथ में भोजपुरी गाना बजाती है और सीधा पहुंचती है विधानसभा। विधानसभा के बाहर सभी निमकी विधायक का इंतजार कर रहे होते हैं। इस बीच निमकी हाथ दिखा कर सबको प्रणाम करती है। नीचे उतरते ही सब उनके साथ चिपकने लगते हैं। तभी अंदर जाते जाते सभी निमकी को घूरते ही रहते हैं।
अब विधानसभा में सेशन की शुरुआत होती है। तभी निमकी की बारी आती है, वह अपनी जगह से खड़ी होती है और कहती है- हम यहां आए हैं ताकि लोगों की सेवा कर सकें और सबका भला कर सकें। निमकी की ये मजबूत बातें सभी को अच्छी लगती हैं। तभी सब अपना मत प्रकट करने के लिए ध्वनि करने लगते हैं। टेबल पर अब सभी जोर-जोर से मारकर सहमती जताते हैं।
https://www.instagram.com/p/B1Eu0gDhcEz/
ये देख कर निमकी गुस्से में आ जाती है और कहती है- ‘अरे ये क्या कर रहे हैं! ऐसे थोड़े ही..अगर आपको मेरी बात अच्छी लग रही है तो शायरी ही कहदो। लेकिन ये क्या ये टेबल आपके बाबा का है क्या? शायरी न आए तो वाह वाह कह दो लेकिन ये न करो।’ इतने में निमकी की चाची निमकी को जगा देती है और निमकी धड़ाम से अर्श से फर्श पर आ गिरती है। जी हां, दरअसल, निमकी सपना देख रही होती है। निमकी विमला चाची से कहती है कि तुमने मेरा सपना तोड़ दिया। तो विमला कहती है कि गाड़ी खराब हो गई है। अब हम पटना कैसे जाएंगे? अब निमकी ड्राइवर से लड़ पड़ती है।
दरअसल निमकी विधायक अपने आवास पहुंचने के लिए पटना जा रही होती है। तभी वहां उनकी गाड़ीखराब हो जाती है। हालांकि निमकी अपने नए घर में पहुंचती है। लेकिन वहां उसे बताया जाता है कि पहले उन्हें एक कमरे में रहना होगा। ऐसे में चाची निमकी को मना लेती है। अगले एपिसोड में देखना ये होगा कि नई जगह पर निमकी कैसे एडजस्ट करती है।