14 दिसंबर को दिग्गज एक्टर और फिल्ममेकर राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है और इस मौके पर एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। जिसके लिए कपूर खानदान के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण देने के लिए दिल्ली पहुंचा। मंगलवार को रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी, भरत साहन, रीमा जैन, मनोज जैन, आदर जैन, अरमान जैन और उनकी पत्नी अनीसा मल्होत्रा पीएम मोदी से मिले और उनसे ढेर सारी बातें की। सभी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पीएम के साथ खास मुलाकात की तस्वीरें शेयर की हैं।

तस्वीरों में सभी कपूर पीएम मोदी के साथ खडे़ हैं। सारी महिलाएं पीएम मोदी के साथ आगे वाली लाइन में खड़ी हैं और आदमी पीछे की लाइन में खड़े हैं। अमिताभ बच्चन के दामाद जो राज कपूर की बेटी ऋतु नंदा के बेटे हैं और भी इस मौके पर नजर आए।

करीना कपूर और सैफ ने भी पीएम मोदी के साथ अलग से तस्वीरें खिंचवाई। पीएम मोदी को निमंत्रण देते हुए भी एक तस्वीर है और कुछ तस्वीरों में पीएम, कपूर खानदान से बात कर रहे हैं। पीएम कुर्सी पर बैठे हैं और उनके सामने दो अलग-अलग लाइन में कपूर परिवार के लोग बैठे हैं।

करीना कपूर ने पीएम के साथ मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “हमारे दादा, महान राज कपूर के असाधारण जीवन और विरासत को मनाने के लिए माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा आमंत्रित किए जाने पर हम बहुत विनम्र और सम्मानित महसूस कर रहे हैं। ऐसी खास मुलकात के लिए श्री मोदी जी को धन्यवाद। इस मील के पत्थर का जश्न मनाने में आपकी गर्मजोशी, ध्यान और समर्थन हमारे लिए बहुत मायने रखता है। जैसा कि हम भारतीय सिनेमा में दादाजी की कलात्मकता, दूरदर्शिता और योगदान के 100 गौरवशाली वर्षों का जश्न मना रहे हैं, हम उनकी विरासत के प्रभाव का सम्मान करते हैं, जो हमें और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। हमें उनकी प्रतिष्ठित फिल्मों को प्रदर्शित करने पर गर्व है और हम ‘राज कपूर 100 फिल्म फेस्टिवल’ के साथ भारतीय सिनेमा पर उनके प्रभाव को याद करते हैं। 13-15 दिसंबर, 2024 | 10 फ़िल्में | 40 शहर | 135 सिनेमाघर। #100YearsOfRajKapoor।”

रिद्धिमा कपूर को दिया आशीर्वाद

रिद्धिमा कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पीएम मोदी के साथ मुलाकात की तमाम तस्वीरें शेयर की हैं। एक तस्वीर में वो पीएम के सामने हाथ जोड़े खड़ी हैं और पीएम उनके सिर पर हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं। कैप्शन में रिद्धिमा ने लिखा, “वो कहते हैं ना जो चाहो वो होता है। जब माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 2014 में पहली बार शपथ ली, तो मैं वास्तव में उनसे मिलने की इच्छा रखती थी…10 साल बाद मुझे उनसे मिलने और अपने परिवार के प्रतिनिधि के रूप में अपने दादा श्री राज कपूर जी का जश्न मनाने का सौभाग्य और सम्मान मिला, जो अपने पीछे अपनी विरासत और बेहतरीन काम छोड़ गए हैं। जैसा कि दुनिया मेरे दादाजी की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी मनाने के लिए तैयार हो रही है, हमारे दिल ईश्वर, हमारे प्रधान मंत्री के प्रति कृतज्ञता से भरे हुए हैं कि उन्होंने मेरे दादाजी के लिए समय निकाला और अपना प्यार साझा किया और हममें से प्रत्येक को प्यार देने के लिए आप सभी के प्रति आभार व्यक्त किया! #100yearsOfRajKapoor

बता दें कि कपूर खानदान राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर राज कपूर फिल्म फेस्टिवल मनाने जा रहा है। ये कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा और 40 शहरों में राज कपूर की 10 यादगार फिल्में दिखाई जाएंगी।