100 Years of Raj Kapoor: 14 दिसंबर को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के शोमैन यानी राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है और इस दिन को कपूर खानदान ने ग्रैंड तरीके से सेलिब्रेट करने का फैसला लिया है। बड़े-बड़े दिग्गज कलाकार और देश के प्रधानमंत्री के साथ कपूर्स लीजेंडरी एक्टर को श्रद्धांजलि देगा। मुंबई में 13 दिसंबर की शाम यादगार होने वाली है, क्योंकि पूरी फिल्म इंडस्ट्री एक साथ मिलकर राज कपूर के लिए एक साथ आने वाली है। अंधेरी के पीवीआर इनफिनिटी मॉल में शोमैन के गोल्डन एरा को याद किया जाएगा।
इस इवेंट में कपूर परिवार की हर पीढ़ी शामिल होने वाली है। आइकॉनिक रणधीर कपूर से लेकर, करिश्मा कपूर, करीना कपूर, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट समेत सभी लोग शामिल होंगे। ये परिवार इंडस्ट्री में राज कपूर के योगदान का जश्न मनाने वाला है।
बॉलीवुड के ये सितारे होंगे शामिल
कपूर खानदान के साथ बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे इस इवेंट का हिस्सा बनने वाले हैं। सदाबहार एक्ट्रेस रेखा, जीतेंद्र, कार्तिक आर्यन, सनी देओल, बॉबी देओल, ऋतिक रोशन, अनिल कपूर, विक्की कौशल, करण जौहर, संजय लीला भंसाली, राजकुमार हिरानी समेत तमाम बड़े लोग राज कुमार की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।
100 रुपये है टिकट का दाम
इस ग्रैंड इवेंट में आर.के. फिल्म्स, फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन और एनएफडीसी-नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया राज कपूर की फिल्में प्रेजेंट करने वाला है। इस इवेंट में 40 शहरों और 135 सिनेमाघरों में राज कपूर की दस बड़ी फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी, जिसमें पीवीआर-इनॉक्स और सिनेपोलिस थिएटर भी शामिल हैं। टिकटों की कीमत 100 रुपये तक है।
थिएटर में दिखाई जाएंगी ये फिल्में
● आग (1948)
● बरसात (1949)
● आवारा (1951)
● श्री 420 (1955)
● जागते रहो (1956)
● जिस देश में गंगा बहती है (1960)
● संगम (1964)
● मेरा नाम जोकर (1970)
● बॉबी (1973)
● राम तेरी गंगा मैली (1985)
इसके अलावा प्रीमियर की रात यानी आज इवेंट में शामिल हुए लोगों के लिए राज कपूर की पांच बेस्ट फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इनमें ‘आवारा’, ‘श्री 420’, ‘संगम’, ‘मेरा नाम जोकर’ और ‘बॉबी’ शामिल है।