Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Full Written Episode, 1 August : ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फैन्स के लिए मेकर्स आने वाले एपिसोड में खास सरप्राइज लेकर आए हैं। फैन्स को काफी दिनों से नायरा और कार्तिक के मिलन का इंतजार था। फैन्स के मन में सवाल थे कि आखिर कैसे होगा नायरा-कार्तिक का मिलन? किस शख्स के कारण कायरा आएंगे एक-दूसरे के सामने? शो के चल रहे ट्रैक को देखकर लगता है कि जल्द ही फैन्स को इन सभी सवालों के जवाब मिलने वाले हैं। दरअसल चैनल ने शो का नया प्रोमो वीडियो जारी किया है, जिसमें कार्तिक-नायरा एक-दूसरे के सामने आते हैं।

वीडियो में दिखाया गया है कि कार्तिक वेदिका संग शादी के लिए रस्मों को मंडप पर अदा कर रहा होता है। तभी कायरव चिल्लाता है- पापा, देखो मैं अपनी मम्मा को साथ में लेकर आया हूं। कायरव के पीछे नायरा खड़ी होती है। जिसे देखकर कार्तिक शॉक्ड हो जाता है। सालों बाद एक-दूसरे को देखकर दोनों इमोशनल हो जाते हैं और एक-दूसरे का हाथ थाम लेते हैं। वीडियो के साथ चैनल ने कैप्शन लिखा- आखिरकार सामने आ ही गए कार्तिक-नायरा, अब कौन-सा मोड़ लेगी दोनों की जिंदगी?

शो में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि कायरव के दिल में छेद होने की बात नायरा को पता चलती है। अच्छे इलाज के लिए डॉक्टर उसे उदयपुर से मुंबई ले जाने की सलाह नायरा को देते हैं। कार्तिक की मंगतेर वेदिका की दोस्त ही कायरव की डॉक्टर होती है। ऐसे में डॉक्टर वेदिका और कार्तिक से भी इस केस के बारे में डिस्कस करती है। बिना कुछ पूछे कार्तिक उस अंजान बच्चे की मदद के लिए तैयार हो जाता है। अब देखना होगा कि क्या कायरव को देखकर कार्तिक कैसे करेगा रिएक्ट? क्या कार्तिक के सामने आ जाएगी कायरव के उसके बेटे होने की सच्चाई?

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)