गीतकार-पटकथा लेखक जावेद अख्तर ने नसीरुद्दीन शाह की तीखी आलोचना की है। शाह ने कहा था कि 70 के दशक में बॉलीवुड फिल्मों में ‘मीडियाक्रिटी’ लाने के लिए राजेश खन्ना जिम्मेदार थे। बेंगलुरु में एक काव्य सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे जावेद ने कहा, ”नसीरुद्दीन शाह सफल लोगों को पसंद नहीं करते। मैंने उन्हें किसी सफल आदमी की तारीफ करते नहीं सुना। वह दिलीप कुमार की आलोचना करते हैं, वह अमिताभ बच्चन की आलोचना करते हैं।” शाह के बयान पर काफी विवाद मचा था। जिसके बाद जावेद के पूर्व पटकथा सहयोगी सलीम खान ने शाह के बयान को ‘हताशा और कड़वाहट’ से भरा बताया था। राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना ने भी कहा था कि शाह को ऐसे किसी व्यक्ति की अालोचना नहीं करनी चाहिए जो मर चुका है, और खुद का बचाव नहीं कर सकता। एक इंटरव्यू में, नसीरुद्दीन शाह ने कहा था कि ’70 का दशक वह दौर था, जब हिंदी फिल्मों में मीडियाक्रिटी आ गई।’ इसी वक्त राजेश खन्ना ने इंडस्ट्री ज्वाइन की, जो कि उनके हिसाब से ‘खराब अभिनेता’ थे।
बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना का 2012 में 69 साल की उम्र में निधन हो गया था। उन्होंने बहारों के सपने, आराधना, हाथी मेरे साथी, अमर प्रेम और आप की कसम जैसी फिल्मों में काम किया था। उन्हें तीन फिल्मफेयर पुरस्कार मिले और 14 बार फिल्मफेयर के लिए नामित किया गया। खन्ना को 2005 में फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।
खबर है कि शाह ने इस मामले पर ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार, दाेनों से माफी मांग ली है।