कर्नाटक विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद कांग्रेस में खुशी का माहौल है। 135 सीटें जीतकर कांग्रेस ने एकमात्र दक्षिण दुर्ग से भाजपा का हटाकर धमाकेदार वापसी की है। कर्नाटक में मुख्यमंत्री के चुनने की भाग-दौड़ के बीच पार्टी फिलहाल जीत के जश्न में डूबी है। इस बीच चुनाव से पहले अमूल के साथ विवाद को लेकर चर्चा में रहा लोकल डेयरी ब्रांड नंदिनी एक फिर सुर्खियों में आ गया है। कर्नाटक में जीत के जश्न में कांग्रेस ने नंदिनी को भी शामिल किया है। कर्नाटक के कांग्रेस प्रभारी और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि नंदिनी के बिना कर्नाटक में कुछ भी पूरा नहीं हो सकता।
कर्नाटक में कांग्रेस के मुख्यालय में रणदीप सुरजेवाला, केपीसीसी अध्यक्ष डीके शिवकुमार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और पार्टी के अन्य दिग्गज नेता जीत का जश्न मनाने के लिए इकट्टा हुए। इस दौरान, सबने एक-दूसरे को नंदिनी की मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी। सुरजेवाला ने इस पर नंदिनी का जिक्र करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “नंदिनी के बिना कर्नाटक में कुछ भी पूरा नहीं हो सकता। नंदिनी ने सभी कन्नडिगों के साथ अब उन्हें पछाड़ दिया है।”
इस दौरान, सुरजेवाला और मल्लिकार्जुन खड़गे एक-दूसरे को मिठाई खिलाते हुए नजर आए। सुरजेवाला ने एक मिठाई का बॉक्स मल्लिकार्जुन खड़गे की तरफ आगे बढ़ाया और सभी नेताओं को भी मिठाई बांटी। इस दौरान, पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी मौजूद थे। कर्नाटक चुनाव के दौरान, गुजरात स्टेट मिल्क कॉ-ओपरेटिव ब्रांड अमूल ने बेंगलुरु में ताजा दूध और दही की ऑनलाइन डिलीवरी की घोषणा की थी, जिसके बाद राज्य में विवाद खड़ा हो गया था। राज्य के अपने दमदार डेयरी ब्रांड नंदिनी से जुड़े लोगों को यह घोषणा रास नहीं आई थी।
उधर, कर्नाटक में जीत के बाद अब इस बात की बहस छिड़ गई है कि राज्य का नया मुख्यमंत्री कौन होगा। सीएम पद के लिए सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के नाम पर चर्चा हो रही है।