केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गुजरात की मुख्यमंत्री बनने को लेकर अपनी अटकलों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा है कि यह सब बकवास है। हर कोई उनसे छुटकारा पाना चाहता है। यही वजह है कि उन्हें लेकर इस तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं। ईरानी फिलहाल कपड़ा मंत्रालय के साथ सूचना और प्रसारण मंत्रालय का काम-काज संभाल रही हैं। वह गुजरात से राज्यसभा सांसद भी हैं। आपको बता दें कि गुजरात में विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले तक माना जा रहा था कि सीएम को लेकर भाजपा कोई बदलाव नहीं करेगी। लेकिन सोमवार को नतीजों का ऐलान हुआ है, जिसमें भाजपा ने 99 सीटों के साथ जीत हासिल की है। ऐसे में पार्टी में सीएम का चयन होने से पहले चर्चा और जोड़-तोड़ हो रही है। हालांकि, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष यह पहले कह चुके हैं कि मौजूदा सीएम विजय रूपाणी ही राज्य के अगले सीएम होंगे। लेकिन सूत्रों की मानें तो पार्टी 2019 के चुनावों को लेकर अपनी रणनीति बदल सकती है।

केंद्रीय मंत्री इससे पहले भी खुद के सीएम उम्मीदवार न होने को लेकर स्पष्टीकरण दे चुकी हैं। उन्होंने कहा था, “अगर कहीं गली का चुनाव होगा तो आप मेरा नाम सुनेंगे। मैं उन किस्मत वालों में से हूं, जो बिना कोशिश किए ही चीजें हासिल कर लेते हैं। मुझे लगता है कि यह सिर्फ किसी की सोच का नतीजा है। पार्टी अध्यक्ष इस पर बोल चुके हैं। संसदीय बोर्ड इस पर फैसला लेगा।”

सोमवार को चुनाव के नतीजे आने पर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली का बयान भी आया था। उन्होंने भी सकेंत दिए थे कि राज्य का नेतृत्व कोई और नहीं करेगा। यह पूछे जाने पर कि कौन अगला सीएम होगा। जेटली बोले थे, “मैं मानता हूं कि जो सीएम 49 फीसदी वोट हासिल कर ले, वही मशहूर सरकार का मशहूर सीएम और नेता होता है।”