जम्मू-कश्मीर में आज पहले चरण का मतदान जारी है। पहले चरण में जम्मू संभाग की किश्तवाड़ विधानसभा सीट पर भी वोट डाले जा रहे हैं। न्यूज एजेंसी ANI ने खबर दी है कि किश्तवाड़ विधानसभा के बागवान मोहल्ला पोलिंग सेंटर पर हंगामे की वजह से कुछ देर के लिए मतदान रोकना पड़ा। ANI ने पोलिंग बूथ पर हंगामे की भी एक वीडियो शेयर की है।
इस वीडियो के कुछ देर बाद ANI ने किश्तवाड़ से बीजेपी की उम्मीदवार शगुन परिहार का वीडियो जारी किया। वीडियो में शगुन परिहार को सुरक्षाकर्मियों और उनके समर्थकों ने घेरा हुआ है। इस दौरान उन्होंने ANI से बातचीत में कहा, “जब ये यहां पर ये कैंडिडेट आए, इन्होंने बोला कि ये लड़की विक्टिम कार्ड प्ले कर रहे है, ये सहानुभूति लेने की कोशिश कर रही है। मुझे ये चीज बहुत बुरी लगी। मैंने कहा कि मैं विक्टिम कार्ड क्यों प्ले करूंगी और विक्टिम तो आप लोगों ने बनाया और इन्होंने मुझे धक्के देने की कोशिश की। इनके जो कार्यकर्ता थे, वो अंदर आ गए, जहां पर पोलिंग होती है। वहां कोई नहीं आ सकता है, इन्होंने बोला- इसको बाहर निकालो हम इसको दिखाते हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी के लोगों ने बोला कि इसको बाहर निकालो, हम इसको दिखाते हैं।”
पीडीपी प्रत्याशी ने क्या कहा?
किश्तवाड़ से पीडीपी के प्रत्याशी फिरदौस अहमद टाक ने बुधवार को पुलिस पर उन पर हमला करने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि उनकी तरफ से बीजेपी की प्रत्याशी शगुन परिहार द्वारा महिला वोटर्स के पहचान पत्रों की जांच करने का कथित प्रयास किया गया था।
कौन हैं शगुन परिहार? BJP ने बनाया किश्तवाड़ से प्रत्याशी, आतंकियों ने की थी पिता और चाचा की हत्या
न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए किश्तवाड़ के अतिरिक्त उपायुक्त पवन कोटवा ने कहा कि मतदान प्रभावित नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि उचित एक्शन करने के लिए वास्तविक तथ्यों को जानने के लिए बागवान मतदान केंद्र पर हुई घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
पीडीपी उम्मीदवार ने कहा, “मुझे मेरे कार्यकर्ताओं से पता लगा कि बीजेपी कैंडिडेट पोलिंग स्टेशन पर आईं और महिला मतदाताओं के पहचान पत्र की जांच करके उन्हें डराने की कोशिश कर रही थीं।”
उन्होंने कहा, “मैं वहां पहुंचा और उनसे विनम्रता से पूछा कि आप मेरी बहन-बेटी की तरह हो क्योंकि मैं आपके पिता को बड़ा भाई मानता हूं और अगर आपको कोई आपत्ति है तो आप पीठासीन अधिकारी को सूचित करें।”
फिरदौस अहमद टाक ने कहा कि इसी दौरान वहां कुछ बीजेपी वर्कर आ गए और वोटिंग में व्यवधान डालने लगे। उन्होंने कहा, “पुलिस ने डेढ़ घंटे तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की और जब मैंने विरोध किया तो एक वरिष्ठ अधिकारी ने मुझे धक्का देकर चुप करा दिया। जब मैंने उन्हें बताया कि मैं चुनाव लड़ रहा हूं तो उन्होंने मुझे सबके सामने थप्पड़ और लात मारी, जिससे साफ पता चलता है कि पुलिस किस तरह से बीजेपी के एजेंट की तरह काम कर रही है।”
किश्तवाड़ विधानसभा सीट पर सात उम्मीदवार
जम्मू संभाग की इस विधानसभा सीट पर कुल सात उम्मीदवार मैदान में हैं। बीजेपी ने यहां शगुन परिहार को तो नेशनल कॉन्फ्रेंस ने सज्जाद अहमद किचलू को मैदान में उतारा है। पीडीपी की तरफ से फिरदौस अहमद टाक, बहुजन समाज पार्टी से सुमित कुमार मैदान में हैं। इसके अलावा रवि कुमार, अनूप कुमार और रूप लाल निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं।
कौन हैं शगुन परिहार? BJP ने बनाया किश्तवाड़ से प्रत्याशी, आतंकियों ने की थी पिता और चाचा की हत्या