West Bengal Lok Sabha Election/Chunav Exit Poll Result 2024 (पश्चिम बंगाल लोकसभा चुनाव का एग्जिट पोल परिणाम 2024):पश्चिम बंगाल (West Bengal Exit Poll) की 40 सीटों पर इस बार मुकाबला काफ कांटे का देखने को मिला है। एक तरफ ममता बनर्जी की टीएमसी फिर जमीन पर पूरी ताकत के साथ उतरी है, बीजेपी भी कई नए इलाकों में सेंधमारी का दावा कर रही है। पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी को चौकाते हुए 18 सीटें अपने नाम की थीं। अब इस बार बीजेपी का मिशन 30 से ज्यादा सीटें जीतने पर है। दूसरी तरफ ममता बनर्जी बीजेपी के सफाया करने की लगातार बात कर रही हैं। अभी के लिए बंगाल में इंडिया गठबंधन नहीं है, यहां पर कहने को कांग्रेस और लेफ्ट का गठबंधन जरूर हुआ है,लेकिन ममता का अलग चला जाना मायने रखता है।

Lok Sabha Chunav Exit Poll Result 2024 Today LIVE: Check Here

ममता बनर्जी इस चुनाव में अकेले ही बीजेपी से मुकाबला ले रही हैं। बीजेपी इस समीकरण को अपने पक्ष में मानती है। उसका मानना है कि इस वजह से वोटों का बंटवारा हुआ है और उसका सीधा फायदा उसे ही मिलने वाला है। इस बार बंगाल में कई मुद्दों पर बहस होती दिखी है, फिर चाहे बात CAA की हो या फिर संदेशखाली विवाद की। महिला सुरक्षा से लेकर भ्रष्टाचार और तुष्टीकर के मुद्दे पर आर-पार की लड़ाई देखने को मिली है। अब इन मुद्दों का चुनाव पर क्या असर पड़ने वाला है, इसका पता एग्जिट पोल के आंकड़ों से पता चल गया है।

Live Updates
21:31 (IST) 1 Jun 2024
West Bengal Exit Poll Live: एक्सिस के पोल में एनडीए की बल्ले-बल्ले

एक्सिस माइ इंडिया के एग्जिट पोल में एनडीए इस बार बंगाल में इतिहास रचने जा रही है। पहली बार एनडीए का आंकड़ा 26 से 31 सीटों तक जा सकता है, टीएमसी को 11 से 14 सीटें मिल सकती हैं।

20:39 (IST) 1 Jun 2024
West Bengal Exit Poll Live: बीजेपी मालामाल, कांग्रेस कंगाल?

पश्चिम बंगाल से बीजेपी जबरदस्त गेन करती दिख रही है। जन की बात एग्जिट पोल में एनडीए को 21 से 26 सीटें मिल रही हैं, वही टीएमसी के खाते में 16 से 18 सीटें जा सकती है। पिछली बार बीजेपी को 18 सीटें मिली थी, वहीं ममता की पार्टी का आंकड़ा 22 सीटें रहा था।

19:34 (IST) 1 Jun 2024
West Bengal Exit Poll Live: दीदी के किले में बड़ी सेंधमारी

बीजेपी इस बार ममता बनर्जी के गढ़ में बड़ी सेंधमारी कर सकती है। डी डायनैमिक्स के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 21 सीटें मिल सकती हैं, वही टीएमसी के खाते में 19 सीटें जा सकती हैं।

19:22 (IST) 1 Jun 2024
West Bengal Exit Poll Live: बंगाल में बीजेपी को मिलेंगी ज्यादा सीटें

पश्चिम बंगाल का एग्जिट पोल सामने आ गया है। Republic के एग्जिट पोल में एनडीए को 21 से 25 सीटें मिलने का अनुमान है, वही टीएमसी के खाते में 16 से 20 सीटें जाती दिख रही हैं। पिछली बार की तुलना में बीजेपी अपना आंकड़ा बढ़ा रही है।

18:11 (IST) 1 Jun 2024
West Bengal Exit Poll Live: टीएमसी के सबसे बड़े चेहरे जिनकी किस्मत होगी तय

टीएमसी के लिए इस बार के चुनाव काफी अहम है। कई ऐसी सीटें हैं जिन पर नजर रखना जरूरी है। डायमंड हार्बर से अभिषेक बनर्जी चुनाव लड़ रहे हैं। मुर्शिदाबाद की बहरामपुर से यूसुफ पठान चुनावी मैदान में हैं। हुगली से रचना बंदोपाध्याय किस्मत आजमा रही हैं।

14:58 (IST) 1 Jun 2024
West Bengal Exit Poll Live: बंगाल में बीजेपी की सबसे बड़ी चुनौती?

पश्चिम बंगाल में इस बार बीजेपी की सबसे बड़ी चुनौती अपने पिछले प्रदर्शन को दोहराना है। उसने 18 सीटें जीतकर कमाल जरूर किया था, लेकिन वहां तक फिर पहुंचना ही उसकी चुनौती है। पिछले पांच सालों में कई बड़े चेहरे बीजेपी छोड़ टीएमसी में जा चुके हैं। इसके ऊपर अभी भी ममता जैसा कोई दूसरा लोकप्रिय नेता राज्य में बीजेपी के पास नहीं दिखता है।

14:56 (IST) 1 Jun 2024
West Bengal Exit Poll Live: बंगाल में इस बार क्या मुद्दे?

पश्चिम बंगाल में इस बार कई मुद्दे हावी नजर आए, फिर चाहे बात CAA की हो या फिर संदेशखाली विवाद की। महिला सुरक्षा से लेकर भ्रष्टाचार और तुष्टीकर के मुद्दे पर आर-पार की लड़ाई देखने को मिली है।

13:41 (IST) 1 Jun 2024
West Bengal Exit Poll Live: बंगाल के पिछली बार के क्या नतीजे?

पश्चिम बंगाल में पिछली बार बीजेपी ने बड़ा खेल करते हुए 18 सीटें जीत ली थीं। उस चुनाव में टीएमसी के खाते में 22 सीटें गई थीं, वही कांग्रेस 2 सीटें जीतने में कामयाब रही थी। इस बार बीजेपी 30 से ज्यादा सीटें जीतने की बात कर रही है।