Karnataka Assembly Election Results 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं। यहां कांग्रेस ने 137 सीटों पर जीत का परचम लहराया है। वहीं वरुणा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के सिद्धारमैया ने 63,507 वोटों के साथ बंपर जीत हांसिल की है।

राज्य में 10 मई को सभी विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए थे। कर्नाटक की वरुणा विधानसभा सीट राज्य की सबसे महत्वपूर्ण सीटों में से एक है, यहां राज्य के पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता सिद्धारमैया चुनाव मैदान में हैं।

कांग्रेस के सिद्धारमैया जीते

  1. कांग्रेस के सिद्धारमैया ने 63,507 वोटों के साथ वरुणा विधानसभा सीट पर बंपर जीत हांसिल की है। उनका मुकाबला बीजेपी के के वी. सोमना से था। सोमना 37,890 मतों के साथ दूसरे नंबर रहे। वहीं जनता दल सेक्युलर के डॉ भारती शंकर एन.एल को सिर्फ 756 वोट ही मिले।
  2. इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट के अनुसार, 12 बजकर 32 मिनट पर कांग्रेस के सिद्धारमैया 38,731 मतों के साथ आगे चल रहे। बीजेपी के वी. सोमना 22,816 मतों के साथ दूसरे नंबर पर रहे। वहीं जनता दल सेक्युलर के डॉ भारती शंकर एन. एल को अब तक महज 588 वोट ही मिले।
  3. इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट के अनुसार, 11 बजकर 30 मिनट पर कांग्रेस के सिद्धारमैया 12,759 मतों के साथ पहले नंबर पर चल रहे। बीजेपी के वी. सोमना 7,471 मतों के साथ दूसरे नंबर पर रहे। वहीं जनता दल सेक्युलर के डॉ भारती शंकर एन. एल को सिर्फ 278 वोट ही मिले।

वरुणा विधानसभा सीट (Varuna Assembly Constituency) पर सिद्धारमैया का मुकाबला बीजेपी के नेता वी सोमन्ना से था। वी सोमन्ना की गिनती बीजेपी बड़े दिग्गज नेताओं में होती है। वी सोमन्ना के अलावा वरुणा विधानसभा सीट पर जेडीएस ने बीजेपी के पूर्व विधायक भारती शंकर को चुनाव मैदान में उतारा था।

भारती शंकर दलित समुदाय से संबंध रखते हैं। इस सीट पर बसपा के कर्नाटक अध्यक्ष एम कृष्णामूर्ति भी चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे थे।

वरुणा में किस जाति के कितने वोटर?

वरुणा विधानसभा सीट पर लिंगायत जाति के करीब 40 फीसदी मतदाता हैं। ये पारंपरिक तौर पर बीजेपी के मतदाता माने जाते हैं। इसके बाद सबसे ज्यादा संख्या दलित व कुरुबा जाति (OBC समुदाय) के मतदाताओं की है। सिद्धारमैया खुद कुरुबा जाति से संबंध रखते हैं। वरुणा विधानसभा सीट का गठन साल 2008 में किया गया था, तब से इस सीट पर सिद्धारमैया के परिवार का कब्जा रहा है। सिद्धारमैया इस सीट पर दो बार जबकि एक बार उनके बेटे ने यहां चुनाव जीता था। हर बार इनकी जीत का मार्जिन भी बढ़ा है।

पिछले चुनावों में क्या रहा रिजल्ट?

साल 2018 में वरुणा विधानसभा सीट पर सिद्धारमैया के बेटे यतिंद्र ने बीजेपी के टी बसवाराजू को मात दी थी। कांग्रेस प्रत्याशी को यहां 96,435 वोट हासिल हुए थे जबकि बीजेपी को महज 37,819 हासिल हुए थे। तीसरे नंबर पर रहे जेडीएस के अभिषेक एस मानेगर को 28,123 वोट नसीब हुए थे। सासल 2013 में यहां सिद्धारमैया ने 84,385 वोट हासिल कर केजेपी के कापू सिद्धालिंगस्वामी को हराया था। तब सिद्धारमैया की जीत का अंतर करीब 30 हजार था। साल 2008 में सिद्धारमैया ने बीजेपी के प्रत्याशी को यहां 18,837 वोटों से हराया था।