कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी आज उत्तराखंड के दौरे पर हैं। राहुल गांधी ने उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में एक जनसभा को भी संबोधित किया, जहां पर उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने उत्तराखंड के हरिद्वार में हर की पौड़ी पर गंगा आरती और पूजा-अर्चना भी की। बता दें कि विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद राहुल गांधी का यह उत्तराखंड का पहला दौरा है। राहुल गांधी ने उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार बनने पर जनता से 4 वादे भी किए।

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के किच्छा मंडी में कांग्रेस द्वारा आयोजित उत्तराखंडी स्वाभिमान किसान संवाद को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, “पहले यूपीए की सरकार के दौरान भारत का नेतृत्व प्रधानमंत्री करते थे लेकिन अब भारत का नेतृत्व एक राजा द्वारा किया जाता है, जो सिर्फ फैसले लेते हैं और किसी की नहीं सुनते हैं। प्रधानमंत्री को सबके लिए काम करना चाहिए और जनता की सुननी चाहिए। नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री नहीं है बल्कि एक राजा है। उन्होंने किसानों पर एक साल तक ध्यान नहीं दिया, क्योंकि राजा कभी मजदूरों की बात नहीं करता न ही सुनता है और उनके लिए फैसले भी खुद लेता है।”

वहीं राहुल गांधी ने हरिद्वार में भी वर्चुअल रैली को संबोधित किया। राहुल गांधी ने इस रैली में कहा कि, “हम आपसे चार वादे करते हैं। हम चार लाख लोगों को नौकरियां देंगे। हम एलपीजी सिलेंडर 500 रुपए से कम दाम में देंगे। हम न्याय योजना को यहां भी लागू करेंगे जिसमें 5 लाख परिवारों को हर वर्ष 40 हजार रुपए दिए जाएंगे।”

राहुल गांधी ने आगे कहा कि, “हम आपके दरवाजे पर चिकित्सा सुविधा प्रदान करेंगे। हमने राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पंजाब में किसानों के कर्ज माफ करने का वादा किया था और हमने किया भी।”

बता दें कि उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और नतीजे 10 मार्च को आएंगे। उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी भी चुनाव लड़ रही है और आम आदमी पार्टी ने अजय कोठियाल को सीएम चेहरा भी घोषित कर दिया है। कांग्रेस ने अभी तक उत्तराखंड में सीएम चेहरा घोषित नहीं किया है।