उत्तराखंड चुनाव के बीच एक रिटायर्ड आर्मी जवान से बात की गई। उनसे पूछा गया कि वह किसको वोट देने वाले हैं। उनका जवाब था मोदी को। दरअसल, रेडिफ मेल वेबसाइट ने राकेश कुमार सिंगल नाम के एक शख्स से बात की। वह आर्मी के जवान थे। बाद में उन्होंने ONGC में भी काम किया। रिटायर होने के बाद अब वह देहरादून में एक चाय की दुकान चला रहे हैं। बातचीत में राकेश ने बताया कि वह शुरू से भाजपा फैन नहीं थे लेकिन नरेंद्र मोदी के आने के बाद वह ‘अंधभक्त’ से हो गए। उन्होंने कांग्रेस के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के आने के बाद उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी का काम देखकर वह उनकी साथ हुए हैं। मोदी सरकार पर लगने वाले आरोपों पर उन्होंने कहा कि जब कोई गंदी नाली साफ करता है तो बदबू को उठती ही है।
बातचीत में राकेश ने कहा कि पहले वह यह देखकर वोट देते थे कि उनके इलाके से सांसद किस पार्टी का है। लेकिन अब उन्होंने मोदी को ही वोट देना शुरू कर दिया है। नोटबंदी को सही फैसला बताते हुए राकेश ने कहा, ‘अब ट्रेंड बदल गया है। मोदीजी के आने के बाद ये बदला है, कि कोई भी आ जाए वोट मोदीजी को देना है। मतलब हमने उम्मीदवार, आदमी को नहीं मोदी को देखकर देना है।’
कांग्रेस पर सवाल पूछे जाने पर राकेश ने कहा, ‘राहुल गांधी जी ने आने के बाद कांग्रेस छोड़ दी। सारे काम ही ऐसे कर रहा है ये, कई बार मैंने देखा है, लोकसभा में भी मोबाइल में लगे रहते हैं। जबतक सोनिया गांधी सामने थी तो कांग्रेस के साथ था। प्रियंका को आगे आनाचाहिए।’ उन्होंने यह भी कहा कि अगर कांग्रेस नहीं आई तो कांग्रेस की लुटिया डूब जाएगी।
