यूपी विधानसभा चुनाव में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने दामाद और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राहुल यादव के लिए वोट मांगेंगे। इसके लिए लालू 8 फरवरी से चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। लालू प्रसाद यादव अपने दामाद के क्षेत्र में दो सभाएं सिकंदराबाद और गुलवाटी इलाके में करेंगे। इसके अलावा लालू प्रसाद यादव अपना कार्यक्रम सीएम अखिलेश यादव की जरूरत के अनुसार तय करेंगे। यह बात आरजेडी सुप्रीमो ने पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए कही। वहीं लालू ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी का सफाया होना तय है। गोवा और पंजाब की तरह यूपी में भी बीजेपी का सफाया होगा। उन्होंने कहा ये विधानसभा चुनाव नहीं, बल्कि देश का चुनाव है।

लालू ने कहा कि बिहार ने बीजेपी को सबक सिखाया है। बची-खुची ताकत को यूपी खत्म कर देगा। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बउआ देवी की पेंटिंग में रंग भरने के सवाल पर कहा कि नीतीश कुमार ने रंग भरने के साथ ही कमल का रंग बदल दिया है। वो ऐसा करके बीजेपी की हार की संभावना व्यक्त कर चुके हैं। लालू ने कहा कि इससे पहले भी नीतीश कुमार बीजेपी की हार की भविष्यवाणी कर चुके हैं। लालू प्रसाद यादव के दामाद राहुल यादव समाजवादी पार्टी के टिकट पर सिकंराबाद से मैदान में है। राहुल के पिता जितेन्द्र यादव विधान परिषद सदस्य रह चुके हैं।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 11 फरवरी से 8 मार्च के बीच सात चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में सभी दल एक दूसरे पार्टियों पर निशाना साध रहे हैं। कयास लगाये जा रहे हैं कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंध के बावजूद बहुकोणीय मुकाबला हो सकता है। वहीं बीजेपी ने भी विधानसभा चुनाव में किसी मुख्यमंत्री के चेहरे को सामने न लाकर एक बार फिर से पीएम मोदी के चेहरे पर दांव खेला है।