प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के बिजनौर में रैली की। रैली की शुरुआत में मोदी ने कहा कि वहां इतनी भीड़ आई कि मैदान छोटा पड़ गया। मोदी ने कहा कि कुछ साल पहले तक सपा-कांग्रेस लड़ते रहते थे, लेकिन जब सभी जगह कमल खिला दिखने लगा तो आ गले जा कहकर एक हो गए। इसके अलावा मोदी ने कहा कि उन्हें अखिलेश यादव की समझदारी पर शक होने लगा है क्योंकि उन्होंने कांग्रेस से हाथ मिला लिया।
राहुल गांधी पर भी निशाना: मोदी ने कहा कि कांग्रेस के जिस नेता पर सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा जोक्स बने हुए हैं, जिससे कांग्रेस के सभी बड़े नेता दूरी बनाए रखते हैं अखिलेश ने उन्हें ही गले लगा लिया। इसके अलावा मोदी ने यह भी कहा कि यूपी में बीजेपी की आंधी चल रही है।
आलू वाला बयान: मोदी ने कहा कि जो नेता फैक्ट्री में आलू बनाने की बात करते हें वह किसानों का दर्द नहीं समझ सकते। दरअसल, राहुल ने एक बार कहा था कि आलू फेक्ट्री में बनते हैं।
सपा पर निशाना: मोदी ने यूपी में हुए बलात्कारों के मामलों का भी जिक्र किया। मोदी ने कहा कि बलात्कारों पर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने काफी गलत-गलत बयान दिए थे। मोदी ने मुलायम के गलती हो जाती है वाले बयान का भी जिक्र किया। जिसमें मुलायम ने कहा था कि रेप करने वाले को फांसी नहीं देनी चाहिए क्योंकि वह लड़कपन में ऐसी कर देते हैं।

