भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राहुल गांधी के ‘हाथ’ वाले बयान की चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवा दी है। इसके लिए बीजेपी के पूर्व MLC श्याम नंदन सिंह ने यूपी प्रदेश के मुख्य चुनाव आयुक्त (CEO) टी वेंकेटेश से मुलाकात भी की। श्याम नंदन और उनके साथ पहुंचे बाकी लोगों ने चुनाव आयोग से मांग की है कि वह कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ एक्शन लें। श्याम चंदन की तरफ से सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले का भी जिक्र किया जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि धर्म और जाति के नाम पर नेता या पार्टी वोट नहीं मांग सकते।बीजेपी ने यह शिकायत शुक्रवार (13 जनवरी) को दर्ज करवाई। श्याम नंदन की तरफ से कहा गया, ‘राहुल गांधी ने ना सिर्फ सुप्रीम कोर्ट के फैसले का उल्लंघन किया है बल्कि पीपुल्स एक्ट 1951 को भी तोड़ा है।’ श्याम नंदन के साथ टी वेंकेटेश के पास पहुंचे नेताओं ने कहा कि कांग्रेस को इस बार के विधानसभा चुनावों में अयोग्य ठहराया जाना चाहिए।
क्या था मामला: 12 जनवरी को जनसंवेदना रैली में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘कुछ दिनों पहले मैं शिवजी की तस्वीर देख रहा था तो मैंने देखा कि शिव जी की पिक्चर में कांग्रेस का चुनाव का चिन्ह दिख रहा था। मैने सोचा बड़ी अजीब से बीत है। फिर मैंने गुरू नानकजी की फोटो देखी उसमें कांग्रेस का चिन्ह, बुद्धा जी फोटो देखी उसमें कांग्रेस का चिन्ह, महावीर जैन जी फोटो में कांग्रेस का चिंन्ह, हजरत अली जी की फोटों में कांग्रेस का चिन्ह। मैंने इस बारे में कर्ण सिंह जी पूछा कि ये सब धर्मों में कांग्रेस का चिन्ह, इसका मतलब क्या है। तो उन्होंने बोला इसका मतलब है डरो मत।’
चुनाव आयोग ने क्या कहा था: 11 जनवरी को चुनाव आयोग ने कहा था कि अगर कोई भी उम्मीदवार या प्रचारक सांप्रदायिकता के नाम पर वोटर्स को बांटने की कोशिश करेगा तो उसपर सख्त कार्रवाई होगी।
@BJP4UP hs filed complaint wid CEO UP ag @INCIndia & Sh Rahul Gandhi for violating the provisions of RP Act, MCC & guidelines of Hon'ble SC pic.twitter.com/tP28mMiPfz
— Bhupender Yadav (मोदी का परिवार) (@byadavbjp) January 13, 2017

