उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 15 फरवरी को होने वाले दूसरे चरण के मुकाबले में 107 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किये हैं जबकि 256 करोड़पति हैं। उत्तरप्रदेश इलेक्शन वाच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने छह राष्ट्रीय स्तर की पार्टियों, छह राज्य स्तर की पार्टियों, 80 गैरमान्यताप्राप्त दल सहित 92 राजनीतिक दलों और 206 निर्दलियों समेत 92 राजनीतिक दलों 721 उम्मीदवारों में 719 की ओर से दाखिल हलफनामे का विश्लेषण किया है। एडीआर ने गुरुवार (9 फरवरी) को अपनी जारी रिपोर्ट में कहा, ‘विश्लेषण किये गए 719 उम्मीदवारों में 107 (15 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किये हैं। कुल 84 उम्मीदवारों (12 प्रतिशत) ने हत्या, हत्या की कोशिश, अपहरण, महिलाओं के खिलाफ अपराध आदि सहित गंभीर आपराधिक मामले घोषित किये हैं।’
इसमें कहा गया है कि भाजपा के 67 में 16, बसपा के 67 में 25, रालोद के 52 में छह, सपा के 51 में 21, कांग्रेस के 18 में छह उम्मीदवारों और 206 निर्दलीय उम्मीदवारों में 13 ने अपने-अपने हलफनामे में अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किये हैं। एडीआर ने कहा है कि 719 प्रत्याशियों में 256 करोड़पति हैं जिसमें बसपा के 58, भाजपा के 50, सपा के 45, कांग्रेस के 13, रालोद के 15 और 36 निर्दलीय उम्मीदवारों ने एक करोड़ रूपये से ज्यादा की संपत्ति घोषित की है।

