भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत से ज्यादा सीटें जीत ली हैं। भारतीय जनता पार्टी अभी तक 222 सीटें जीत चुकी है, वहीं 92 सीटों पर आगे चल रही है। यहां पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का गठबंधन दूसरे नंबर पर रहा। भाजपा की यूपी में जीत पर पार्टी के नेता बहुत ही खुश हैं। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक टीवी शो में प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य को बधाई दी। उन्होंने मौर्य को टीवी शो में बधाई भोजपुरी भाषा में दी। इंडिया टुडे न्यूज चैनल पर रविशंकर प्रसाद और केशव प्रसाद मौर्य यूपी में भाजपा की जीत पर बात कर रहे थे।
रविशंकर प्रसाद ने शो के दौरान केशव प्रसाद मौर्य से कहा, ‘जरा सा यूपी की भाषा में बात करेंगे। का केशव भईया का कहलब। बहुत मजा आ गई हौ। बहुत बधाई केशव जी। अभिनंदन केशव जी। बहुत अभिनंदन। इ तो इतिहास रच दिया आपने।’ इस पर केशव प्रसाद मौर्य बोले- आपका आशीर्वाद, आपका मार्गदर्शन था।’ इसके बाद रविशंकर प्रसाद बोले, ‘तुहार अध्यक्षता में ही इ रिजल्ट बइल। तुम्हार अभिनंदन करत है। आनंद आ गईल।’ इस पर केशव प्रसाद मौर्य बोले- बहुत-बहुत प्रणाम करत है। इस पर रवि शंकर प्रसाद ने कहा- बहुत बधाई और बहुत आशीर्वाद।
#TsuNaMo
Bohut maja aai gail ho: @rsprasad to Keshav Prasad Maurya #Verdict2017
Live: https://t.co/4fqxBVUizL pic.twitter.com/y0VAXUryD3— IndiaToday (@IndiaToday) March 11, 2017
यूपी में पार्टी की जीत पर पार्टी के नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा, ‘कांग्रेस का हाथ पापों से काला हो चुका है, इसे अब जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी।’ वहीं अन्य भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘लोगों ने बड़े स्तर पर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन को ठुकरा दिया है। लोगों ने विकास के लिए मतदान किया है।’ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, ‘यह मोदी जी के नेतृत्व और अमित शाह की कड़ी मेहनत की जीत है। धर्म, जाति और संप्रदाय के सारे बैरियर टूट चुके हैं।’
वहीं कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘कांग्रेस-सपा ने विकास के लिए गठबंधन किया, लेकिन लोगों ने उसे स्वीकार नहीं किया। जीत का घमंड नहीं, हार भी एक नई सीख सिखाती है। जो लोग कांग्रेस मुक्त भारत की बात कर रहे थे, उनको अपने मन में झांकना चाहिए। कांग्रेस इस देश की आत्मा में बसती है। भाजपा पंजाब में हार रही है और गोवा सीएम भी अपनी सीट से हार गया। क्या ये मोदी जी के नेतृत्व की ओर इशारा नहीं करता?’