बुधवार को उत्तरप्रदेश विधानसभा की 59 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। राजधानी लखनऊ में भी बुधवार को वोट डाले जा रहे हैं। यूपी सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मोहसिन रजा ने भी अपने परिवार के साथ लखनऊ के सेंट जॉन बास्को कॉलेज में मतदान किया। इस दौरान मंत्री मोहसिन रजा भगवा कपड़े में नजर आए। भगवा कपड़े पहने मोहसिन रजा ने मतदान के बाद मीडियाकर्मियों से भी बातचीत की।

समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि आज लोकतंत्र के महापर्व में उत्तर प्रदेश की 24 करोड़ जनता भाजपा के पक्ष में वोट कर रही है क्योंकि आज उत्तर प्रदेश सुरक्षित हाथों में है। साथ ही उन्होंने कहा कि आज यूपी अपराध और आतंकवाद से मुक्त है। यहां हर कोई सुरक्षित महसूस करता है। लोगों को रोजगार मिल रहा है। हमने यूपी की अर्थव्यवस्था को नंबर 2 बनाया है और इसे नंबर 1 भी बनाएंगे। लोग उसी के लिए वोट कर रहे हैं और हम सरकार बना रहे हैं।

भगवा कपड़े में मतदान करने पहुंचे मोहसिन रजा की तस्वीर सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने भी प्रतिक्रिया दी। ट्विटर यूजर @alston_dm ने हंसने वाली इमोजी शेयर करते हुए अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। वहीं एक यूजर ने लिखा कि ये कपड़े कहां से लाए हैं। इसके अलावा ट्विटर यूजर @UmendraDev ने लिखा कि मोहसिन रज़ा अपने धर्म, अपनी जाति का सगा नहीं हो सका तो हमारा आपका क्या होगा! 

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी लखनऊ के एक पोलिंग बूथ पर मतदान किया। मतदान के बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में जितनी सीटों पर कामयाबी ​हासिल हुई थी, लगभग उतनी ही सीटों पर हमें इस बार भी कामयाबी हासिल होगी। हमारी सरकार के प्रदर्शन के आधार पर लोग इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि सचमुच प्रदेश में सुशासन और विकास की सरकार देने वाली पार्टी भाजपा है। 

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में बुधवार को नौ जिलों की 59 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहे हैं। जिन नौ ज़िलों में मतदान हो रहे हैं उनमें पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर शामिल है।