उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को बधाई दी। राहुल गांधी ने अपने टि्वटर अकाउंट पर लिखा, ‘उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जीत के लिए नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी को बधाई।’ इस पर नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी को जवाब देते हुए ट्वीट करते हुए, ‘शुक्रिया, लोकतंत्र जिंदा रहे।’

साथ ही राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं पंजाब में समर्थन देने के लिए हर किसी का शुक्रिया अदा करता हूं। यह पंजाब और इसके युवाओं के उज्जवल भविष्य का जनादेश है। मैं कैप्टन अमरिंदर सिंह और सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को दिल से बधाई देता हूं, जिन्होंने कड़ी मेहनत की।’

इसके अलावा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘भारत की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने के लिए हम लोग ढृढ़ता से खड़े हैं। हम मानवीय मूल्यों और जनता में विश्वास जागृत करने के प्रति संकल्पित हैं। हमारी लड़ाई तब तक जारी रहेगी, जब तक हम लोगों के दिल और दिमाग को जीत ना लें।’

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने अब तक 293 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है और इसके साथ ही 15 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है। भाजपा का सहयोगी अपना दल पर 9 सीटों पर जीत दर्ज कर चुका है। वहीं समाजवादी पार्टी को 45 सीटों पर जीत हासिल हुई है और 2 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है। समाजवादी पार्टी की सहयोगी कांग्रेस को केवल सात सीटों पर जीत मिली है। बहुजन समाज पार्टी केवल 19 सीटों पर ही जीत पाई है। इसके अलावा राष्ट्रीय लोक दल ने एक सीट पर जीत दर्ज की है। अन्य पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवारों ने सात सीटों पर जीत हासिल की है।

उत्तराखंड का देखा जाए तो 70 विधानसभा सीटों में से भारतीय जनता पार्टी ने 56 सीटें जीत ली हैं और एक पर बढ़त बनाई हुई हैं। वहीं कांग्रेस ने केवल 11 सीटें जीती हैं। इसके अलावा दो सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीती हैं। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री हरिश रावत दोनों सीटों से हार गए।

अखिलेश यादव ने हारने के बाद भारतीय जनता पार्टी की जीत पर उनको बधाई देते हुए कहा कि उनको उम्मीद है कि आने वाली सरकार समाजवादी पार्टी से भी अच्छा काम करेगी, बेहतर काम करेगी, उनसे भी अच्छी सड़के बनाएगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश ने यह भी कहा कि समझाने से नहीं बहकाने से वोट मिलता है।