Lok Sabha Election 2019: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार (13 मई) को समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने सपा को ‘कसाइयों का दोस्त’ करार दिया। साथ ही, दावा किया कि वह ‘योगी’ पहले हैं, बाकी सब बाद में।
कुशीनगर संसदीय क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अवैध स्लॉटर हाउस बंद करना सरकार द्वारा लिए गए फैसलों में से एक है। कन्नौज में महागठबंधन की जनसभा में सांड घुसने को लेकर सीएम योगी ने कहा, ‘‘अब तो नंदी भी जा रहा है सपा की सभा में और पूछता है कसाइयों के मित्र कहां हैं? इनको मैं ठीक कर देता हूं।’’
National Hindi News, 14 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
सीएम योगी ने बताया, ‘‘मैंने नंदी से कहा कि इस वक्त चुनाव चल रहे हैं। हर जगह आचार संहिता लागू हैं तो उसे किसी को अभी हिट नहीं करना चाहिए। वह अपना काम चुनाव के बाद पूरा कर सकता है।’’ नंदी ने जवाब दिया कि वह बदला लेगा।
सीएम योगी ने दावा किया कि राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में 4 लाख पशुओं के लिए शेल्टर हाउस बनवा दिए हैं। उन्होंने कहा कि एक योगी होने के नाते वह गोरखधाम मंदिर में 500 गायों के साथ एक घंटा बिताते हैं और वह किसी भी गाय का कत्ल नहीं होने देंगे। सीएम योगी ने दावा किया कि गायों की सुरक्षा के लिए और काम किया जाना चाहिए। वहीं, चुनाव के दौरान कोई आवारा गाय नजर नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आवारा पशुओं की सेवा करने से भी पुण्य मिलता है। सिर्फ दूध निकालने के बाद गायों को छोड़ा नहीं जाना चाहिए था।
मुख्यमंत्री ने सोमवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के महाराजगंज, फाजिलनगर, पिपराइच और जैतपुर में जनसभा कीं। बता दें कि इन चारों लोकसभा सीटों पर सातवें और आखिरी चरण में 19 मई को मतदान होगा। इन जनसभाओं में योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी की तुलना भगवान कृष्ण से की। उन्होंने कहा, ‘‘कुंभ मेले में मोदी जी ने सफाई कर्मचारियों के पैर उसी तरह धोए, जिस पर भगवान कृष्ण ने सुदामा के पैर धोए थे।’’