जिले में 23 फरवरी को होने वाले मतदान को लेकर प्रमुख सियासी दलों की निगाह अब युवा मतदाताओं पर केन्द्रित होकर रह गई है। युवाओं से हुई बातचीत के आधार पर यहां 18 वर्ष से लेकर 40 तक के मतदाता ऐसे दल को वोट करने की तैयारी कर रहे हैं जो रोजगार और विकास का सपना दिखाने के बजाय उसे यथार्थ में क्रियान्वित करने का जज्बा रखते हों।

उन्नाव के छह विधानसभा क्षेत्रों में कुल 22 लाख 85 हजार 870 मतदाता शामिल हैं। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां 18 से लेकर 40 तक के मतदाताओं की संख्या 11 लाख 11 हजार 259 थी जो अब बढ़कर 13 लाख 26 हजार 436 के हो गई है। यह युवा मतदाता रोजगार और विकास को लेकर काम करने वाले दल को वोट करने की योजना बना रहे हैं।

सदर विधानसभा क्षेत्र के निवासी और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे मनोज कुमार,आशीष सिंह, नरेन्द्र शर्मा, रजत द्विवेदी, ऋतेश अग्निहोत्री, शैलजा शर्मा, मोहिनी त्रिवेदी, रिया वाजपेयी, एखलाक अहमद, इश्त्यिाक अहमद, जेबा व शबनम ने स्पष्ट किया कि विधानसभा चुनाव में उनका पहला वोट ऐसे दल के उम्मीदवार को जाएगा जो विकास के साथ-साथ रोजगार के अवसरों को द्विगुणित कर बिना किसी दुराग्रह के उन्हें सेवायोजित कर सकें।

कमोवेश इसी तरह की इच्छा विकासखंड गंजमुरादाबाद, बांगरमऊ, बीघापुर, हसनगंज क्षेत्र के गांवों से जुड़े प्रगतिशील किसानों में मोहित वर्मा, शोभित कुमार, संजू पाल, राजेश यादव, सूरजपाल यादव, मोहम्मद आरिफ तथा विकासखंड बांगरमऊ क्षेत्र के गांव शादीपुर के निवासी बीनू सिंह, महिपाल, मुनीम खां, असगर बेग हफीजाबाद निवासी माधुरी शुक्ल, शिवकुमार, श्रीराम ने कहा कि अवारा मवेशियों और औद्योगिक प्रदूषण से मुक्ति दिलाने वाले सियासी दल के पक्ष में वे मतदान करेंगे।

सदर विधानसभा क्षेत्र में 222136 पुरुष और 186889 महिला मतदाता हैं। बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र में पुरुष 193883 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 163102 है। सफीपुर क्षेत्र में 190393 पुरुष और 155437 महिला, मोहान क्षेत्र में 185358 पुरुष 157316 महिला मतदाता हंै।
भगवन्त नगर क्षेत्र में 224443 पुरुष एवं 191649 महिला तथा पुरवा क्षेत्र में 224399 पुरुष और 190702 महिला मतदाता शामिल हैं।