Election 2022: गोवा और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को मतदान समाप्त हो गया है। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए भी मतदान संपन्न हो गया है। गोवा में शाम 6 बजे तक 78.4% प्रतिशत मतदान हुआ तो वहीं उत्तराखंड में शाम 6 बजे तक 59.50 फीसदी वोटिंग हुई है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में शाम 61.2% प्रतिशत मतदान हुआ है।

सपा ने यूपी में कई जगह फर्जी मतदान का आरोप लगाया है। सपा ने ट्वीट कर कहा कि सहारनपुर, संभल, रामपुर समेत कई इलाकों में बीजेपी के पक्ष में फर्जी मतदान हो रहा है, चुनाव आयोग कार्रवाई करे।

पंजाब में पीएम मोदी ने क्या कहा: पंजाब में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पंजाब का भला नहीं कर सकती है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का कंट्रोल जिस परिवार के पास है, वो पंजाब से अपनी पुरानी दुश्मनी निकालता है। जब तक कांग्रेस उस परिवार के कब्जे में है, कभी भी पंजाब का भला कांग्रेस नहीं कर सकती है।

अमित शाह क्या बोले: बता दें कि वोटिंग के बीच झांसी के मऊरानीपुर में एक चुनावी रैली कर रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 5 साल के अंदर उत्तर प्रदेश और ग़रीबों की ज़मीन को अखिलेश यादव के गुडों ने कब्जाई। योगी आदित्यनाथ ने 2,000 करोड़ रुपए की ज़मीन पर बुलडोजर घुमाकर खाली करवा दिया

कानपुर देहात में एक चुनावी सभा में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 के बाद उत्तर प्रदेश में अब दंगे नहीं होते बल्कि उत्तर प्रदेश में अब शानदार कावड़ यात्रा निकलती है, कोई उनकी यात्रा को रोकने का दुस्साहस नहीं कर सकता। उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग खुद को समाजवादी कहते हैं, नाम समाजवादी है लेकिन काम तमंचावादी है और सोच परिवारवादी है।

रामदेव ने मतदान के बाद की ये अपील: गौरतलब है कि उत्तराखंड चुनाव के मद्देनजर योग गुरु बाबा रामदेव ने अपना वोट डाला। उन्होंने वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि, भारत आने वाले 15-20 सालों में विश्व की महाशक्ति तभी बनेगा, जब हम एकजुट होकर अच्छे लोगों के लिए वोट करेंगे और अच्छी पार्टी के लिए वोट करेंगे। तभी यह संभव है।

सुबह 11 बजे तक उत्तराखंड में 18.97 प्रतिशत और गोवा में 26.63 फीसदी मतदान हुआ। बता दें कि पश्चिमी यूपी और रुहेलखंड के नौ जिलों की 55 सीटों के लिए आज वोट डाले गए। इन सीटों पर 586 उम्मीदवार मैदान में हैं।

ANI न्यूज एजेंसी को दिए एक इंटरव्यू में सीएम योगी ने कहा कि अखिलेश बड़े बाप के पुत्र हैं। वो 12 घंटे सोते हैं और 6 घंटे अपनी मित्र मंडली के साथ सयम बिताते हैं। उन्होंने कहा, “डबल इंजन की सरकार है इसलिए UP में 15 करोड़ लोगों को राशन की भी डबल डोज़ दी जा रही है। अखिलेश यादव को संभवत: इन आंकड़ों की जानकारी नहीं होगी। बड़े बाप के पुत्र हैं वो आराम से 12 घंटे सोते हैं और 6 घंटे अपनी मित्र मंडली के साथ व्यतीत करते हैं।”

Live Updates

UP Election 2nd Phase voting Live Updates: यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग हो रही है। वहीं उत्तराखंड और गोवा में भी मतदान जारी है। बता दें कि इन तीनों राज्यों में भाजपा सत्ता में है। ऐसे में यह चरण भाजपा के लिए काफी अहम है।

08:27 (IST) 14 Feb 2022
एक इंटरव्यू में बोले सीएम योगी

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने न्यूज एजेंसी ANI के साथ बातचीत में कहा, “UP में पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हुए कहीं कोई दंगा नहीं हुआ, नहीं तो यहां दंगे और गुंडागर्दी होती थी। मैं पूछना चाहता हूं कि क्या बंगाल में इतने शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव होते हैं? बंगाल में विधानसभा चुनाव के दौरान BJP कार्यकर्ताओं पर बर्बर अत्याचार हो रहा था।”

08:23 (IST) 14 Feb 2022
सख्त कानून व्यवस्था के बीच मतदान जारी

मुरादाबाद जिले में मतदान तैयारियों को लेकर एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि जनपद में 6 विधानसभाएं और 1,138 मतदान केंद्र हैं जिन पर CPMF बल तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त हमें CPMF पर्याप्त मात्रा में मिली है। 400 के करीब मोबाइल पार्टी, PRB की 89 गाड़ियां हैं, जिससे कानून व्यवस्था पर नजर रखी जा सके।

07:46 (IST) 14 Feb 2022
चुनाव के बीच हनुमान धाम पहुंचे योगी के मंत्री

यूपी के मंत्री और शाहजहांपुर से बीजेपी उम्मीदवार सुरेश कुमार खन्ना ने हनुमान धाम मंदिर शाहजहांपुर में पूजा-अर्चना की। बता दें कि उत्तर प्रदेश चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है।

07:33 (IST) 14 Feb 2022
2.02 करोड़ मतदाता, 586 प्रत्याशी

उत्तर प्रदेश में आज 55 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहे हैं। इसमें 2.02 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें पुरुषों की संख्या 1.08 करोड़ तो वहीं 94 लाख महिलाएं हैं। वहीं 1269 मतदाता थर्ड जेंडर से भी हैं।

पांच राज्यों के इन विधानसभा चुनावों का बहुत सियासी महत्व भी है। ऐसा इसलिए क्योंकि जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं, उनमें से सिर्फ पंजाब को छोड़कर चार राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का शासन है। भाजपा ने इस बार कांग्रेस शासित पंजाब में भी जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रखा है, जबकि आम आदमी पार्टी भी वहां एक प्रमुख कंटेंडर (प्रतिद्वंद्वी) के रूप में उभर रही है।

उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण में 58 सीटों पर वोट डाले गए। वहीं, 14 फरवरी को दूसरे चरण में 55 सीटों पर हो रहा है, जबकि 20 फरवरी को तीसरे चरण में 59 सीटों पर, 23 फरवरी को चौथे चरण में 60 सीटों पर, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों पर, तीन मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर और सात मार्च को सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा।

बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 14 मई को पूरा हो रहा है। उत्तराखंड और पंजाब विधानसभा का कार्यकाल 23 मार्च को समाप्त हो रहा है। गोवा विधानसभा का कार्यकाल 15 मार्च और मणिपुर विधानसभा का कार्यकाल 19 मार्च को समाप्त हो रहा है।