Election 2022: गोवा और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को मतदान समाप्त हो गया है। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए भी मतदान संपन्न हो गया है। गोवा में शाम 6 बजे तक 78.4% प्रतिशत मतदान हुआ तो वहीं उत्तराखंड में शाम 6 बजे तक 59.50 फीसदी वोटिंग हुई है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में शाम 61.2% प्रतिशत मतदान हुआ है।
सपा ने यूपी में कई जगह फर्जी मतदान का आरोप लगाया है। सपा ने ट्वीट कर कहा कि सहारनपुर, संभल, रामपुर समेत कई इलाकों में बीजेपी के पक्ष में फर्जी मतदान हो रहा है, चुनाव आयोग कार्रवाई करे।
पंजाब में पीएम मोदी ने क्या कहा: पंजाब में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पंजाब का भला नहीं कर सकती है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का कंट्रोल जिस परिवार के पास है, वो पंजाब से अपनी पुरानी दुश्मनी निकालता है। जब तक कांग्रेस उस परिवार के कब्जे में है, कभी भी पंजाब का भला कांग्रेस नहीं कर सकती है।
अमित शाह क्या बोले: बता दें कि वोटिंग के बीच झांसी के मऊरानीपुर में एक चुनावी रैली कर रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 5 साल के अंदर उत्तर प्रदेश और ग़रीबों की ज़मीन को अखिलेश यादव के गुडों ने कब्जाई। योगी आदित्यनाथ ने 2,000 करोड़ रुपए की ज़मीन पर बुलडोजर घुमाकर खाली करवा दिया
कानपुर देहात में एक चुनावी सभा में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 के बाद उत्तर प्रदेश में अब दंगे नहीं होते बल्कि उत्तर प्रदेश में अब शानदार कावड़ यात्रा निकलती है, कोई उनकी यात्रा को रोकने का दुस्साहस नहीं कर सकता। उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग खुद को समाजवादी कहते हैं, नाम समाजवादी है लेकिन काम तमंचावादी है और सोच परिवारवादी है।
रामदेव ने मतदान के बाद की ये अपील: गौरतलब है कि उत्तराखंड चुनाव के मद्देनजर योग गुरु बाबा रामदेव ने अपना वोट डाला। उन्होंने वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि, भारत आने वाले 15-20 सालों में विश्व की महाशक्ति तभी बनेगा, जब हम एकजुट होकर अच्छे लोगों के लिए वोट करेंगे और अच्छी पार्टी के लिए वोट करेंगे। तभी यह संभव है।
सुबह 11 बजे तक उत्तराखंड में 18.97 प्रतिशत और गोवा में 26.63 फीसदी मतदान हुआ। बता दें कि पश्चिमी यूपी और रुहेलखंड के नौ जिलों की 55 सीटों के लिए आज वोट डाले गए। इन सीटों पर 586 उम्मीदवार मैदान में हैं।
ANI न्यूज एजेंसी को दिए एक इंटरव्यू में सीएम योगी ने कहा कि अखिलेश बड़े बाप के पुत्र हैं। वो 12 घंटे सोते हैं और 6 घंटे अपनी मित्र मंडली के साथ सयम बिताते हैं। उन्होंने कहा, “डबल इंजन की सरकार है इसलिए UP में 15 करोड़ लोगों को राशन की भी डबल डोज़ दी जा रही है। अखिलेश यादव को संभवत: इन आंकड़ों की जानकारी नहीं होगी। बड़े बाप के पुत्र हैं वो आराम से 12 घंटे सोते हैं और 6 घंटे अपनी मित्र मंडली के साथ व्यतीत करते हैं।”
UP Election 2nd Phase voting Live Updates: यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग हो रही है। वहीं उत्तराखंड और गोवा में भी मतदान जारी है। बता दें कि इन तीनों राज्यों में भाजपा सत्ता में है। ऐसे में यह चरण भाजपा के लिए काफी अहम है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के समापन के बाद मतदान अधिकारियों ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वीवीपीएटी को सील करना शुरू किया।
पीएम मोदी ने कहा, '2014 के चुनाव के दौरान...उन्होंने (कांग्रेस ने) मेरा हेलीकॉप्टर पठानकोट में इसलिए रोक दिया क्योंकि उनके 'युवराज' (राहुल गांधी) पंजाब के दूसरे कोने में जा रहे थे और तब वे एक पार्टी के सांसद मात्र थे।'
गोवा में शाम 5 बजे तक 75.29 प्रतिशत और उत्तराखंड में 59.37 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश में 60.44 फीसदी मतदान हुआ है।
समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि यूपी में कई जगहों पर बीजेपी के पक्ष में फर्जी वोटिंग हो रही है। सपा ने ट्वीट कर कहा- "सहारनपुर जिले की विधानसभा बेहट-1, बूथ संख्या-170 पर साइकिल निशान पर वोट करने पर कमल के फूल का स्लिप निकल रहा है। मुरादाबाद ग्रामीण विधानसभा 27, बूथ संख्या- 417, साइकिल निशान पर वोट देने के बाद पर्ची कमल की निकल रही है। रामपुर विधानसभा-37 के बूथ संख्या- 289, 311 को कैप्चर करने की कोशिश हो रही है।"
इसके साथ एक अन्य ट्वीट में सपा ने कहा- "संभल जिले की चंदौसी विधानसभा-31, बूथ संख्या-163 पर बीजेपी के कार्यकर्ता फर्जी वोटिंग करा रहे हैं। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष मतदान कराने की कृपा करें"।
जालंधर में एक रैली में बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक 'नया भारत' तभी बनाया जा सकता है जब एक 'नया पंजाब' हो। उन्होंने कहा कि नए पंजाब में भ्रष्टाचार और माफिया राज के लिए कोई जगह नहीं होगी। यह अवसरवादियों और विभाजन पैदा करने की कोशिश करने वाले लोगों को कोई मौका नहीं देगा। पंजाब एक सीमावर्ती राज्य है और देश की सुरक्षा के लिए इसकी सुरक्षा और शांति सबसे महत्वपूर्ण है।
पीएम ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा- "कांग्रेस का कंट्रोल जिस परिवार के पास है, वो पंजाब से अपनी पुरानी दुश्मनी निकालता है। जब तक कांग्रेस उस परिवार के कब्जे में है, कभी भी पंजाब का भला कांग्रेस नहीं कर सकती है"।
यूपी चुनाव में ईवीएम में खराबी को लेकर समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। अपनी शिकायत में सपा ने कई जगह ईवीएम खराब होने की बात कही है। इसे लेकर अखिलेश की पार्टी ने चुनाव आयोग से एक्शन लेने के लिए कहा है।
पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में मतदान प्रतिशत यूपी और गोवा से काफी कम है। राज्य में दोपहर तीन बजे 49.24 प्रतिशत लोगों ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया है।
गोवा विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आज वोटिंग जारी है। लोग जमकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। राज्य में तीन बजे तक 60.18 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
यूपी के दूसरे चरण के 55 विधानसभा सीटों पर हो रही वोटिंग के लिए लोगों के बीच जबरदस्त उत्साह दिख रहा है। राज्य में दोपहर 3 बजे तक 51.93 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है। कई विधानसभा सीटों पर यह आकंडा 60 प्रतिशत को पार कर गया है।
उत्तराखंड के हल्द्वानी जिले के बनभुलपुरा में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस समर्थकों के बीच वोटिंग को लेकर झड़प होने की खबर है। किसी बात को लेकर पहले दोनों के बीच बहस हुई फिर मारपीट शुरू हो गई। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने बीच-बचाव करके मामला सुलझा दिया।
यूपी में दूसरे चरण के लिए लोग जमकर वोट डाल रहे हैं। कई विधानसभा क्षेत्रों में तीन बजे तक ही 60 प्रतिशत के आसपास मतदान हो चुका है। इन विधानसभा क्षेत्रों में से अमरोहा विधानसभा में तीन बजे तक 60.32 प्रतिशत तो वहीं नौगांवा क्षेत्र में 60.09 प्रतिशत मतदान हो चुका है। इसके अलावा हसनपुर में 59.89 प्रतिशत, धनौरा में 59.92 फीसदी मतदान हुआ है
पंजाब में एक चुनावी रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर नोटबंदी से लेकर कृषि कानूनों तक पर बड़ा हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा है कि वो पंजाब के किसानों को बधाई देते हैं। उन्होंने एक ऐतिहासिक काम किया है। अगर वो तीन कृषि कानूनों को रद्द नहीं करवाते तो इससे सिर्फ पंजाब के किसानों को नहीं बल्कि पूरे देश के किसानों को नुकसान होता।
इसके अलावा नोटबंदी को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि इससे किसे फायदा हुआ? उन्होंने कहा- "आज हर प्रदेश में बेरोजगारी फैल रही है। इसका कारण है, नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने जो स्मॉल और मीडियम बिजनेस वाले, छोटे व्यापारी या किसान हैं, उन पर आक्रमण किया है। ये आक्रमण तब शुरू हुआ जब नरेंद्र मोदी जी ने नोटबंदी शुरू की"।
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को आजम खां को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि अखिलेश भी नहीं चाहते कि आजम खां जेल से बाहर आएं क्योंकि इससे उनकी स्थिति को खतरा होगा। राज्य सरकार का इन मामलों से कोई लेना-देना नहीं है चाहे वे आजम खान से जुड़े हों या किसी और से।
अब इसी को लेकर आजम खां के बेटे अब्दुला ने पलटवार किया है। अब्दुल्ला ने कहा है कि एक तरफ बीजेपी कहती है कि वो सत्ता में नहीं होती तो आजम खां जेल में नहीं होते, दूसरी तरफ सीएम योगी ये दावा कर रहे हैं। बेहतर होगा कि बीजेपी पहले अपना रुख साफ करे।
यूपी के फतेहपुर में मतदान के दौरान सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर सत्ता पक्ष के साथ मिलकर काम करने आरोप लगाया है। इस दौरान सपा नेताओं ने जमकर हंगामा किया। सपा नेताओं का आरोप है कि राज्य मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह के इशारे पर प्रशासन काम कर रहा है। हंगामे का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सपा नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बता दें कि यूपी में दूसरे चरण की वोटिंग के बीच झांसी के मऊरानीपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 5 साल के अंदर उत्तर प्रदेश और ग़रीबों की ज़मीन को अखिलेश यादव के गुडों ने कब्जाई। योगी आदित्यनाथ ने 2,000 करोड़ रुपए की ज़मीन पर बुलडोजर घुमाकर खाली करवा दिया।
बता दें कि दोपहर एक बजे तक गोवा में 44.63 प्रतिशत, उत्तराखंड में 35.21 फीसदी और उत्तर प्रदेश के दूसरे चरण में 39.07 प्रतिशत मतदान हुआ है।
उत्तराखंड में वोट डालने के बाद योग गुरु बाबा रामदेव ने लोगों से अपील की कि देश को महाशक्ति बनाने के लिए, एकजुट होकर अच्छे लोगों को वोट करने की जरुरत है।
पीएम मोदी ने कहा कि पहले की सरकारों ने यूपी के सामर्थ्य के साथ इंसाफ नहीं किया। उन लोगों ने यूपी को लूटा, दिन रात लूटा और यहां के लोगों को अपराधियों-दंगाइयों-माफियाओं के हवाले कर दिया।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो लोग खुद को समाजवादी कहते हैं, उनका नाम तो समाजवादी है लेकिन काम तमंचावादी है और सोच परिवारवादी है।
गोवा में AAP के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अमित पालेकर ने कहा कि लोग बदलाव चाहते हैं और आज लोग बदलाव के लिए वोट कर रहे हैं। पहले कांग्रेस ने लूटा, फिर बीजेपी ने लूटा, फिर कांग्रेस से चुनकर आए बीजेपी में चले गए और साथ में लूटा, ये दोनों पार्टियां डरी हुई हैं।
विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मुरादाबाद में ड्रोन की मदद से निगरानी की जा रही है। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया, "हमने सुरक्षा की व्यवस्था की है। हम ड्रोन कैमरे की मदद से भी क्षेत्र में निगरानी कर रहे हैं।"
यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 11 बजे तक 23.03 प्रतिशत मतदान हुआ।
नवाबगंज बरेली से सपा प्रत्याशी भागवत सरन गंगवार ने कहा कि "मैं नवाबगंज से जीत रहा हूं, हम 400 से अधिक सीटें जीतेंगे। पिछली बार, बीजेपी यूपी से 17 साल के लिए बाहर थी, अब वे 50 साल और सत्ता में नहीं आएंगे।"
बदायूं से सपा प्रत्याशी अहमद ने कहा कि लोगों को कानून का पालन करना चाहिए, अब भाजपा द्वारा बनाया गया भय का माहौल नहीं होना चाहिए। भाजपा द्वारा किया गया विकास केवल सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है, जमीन पर कहीं नहीं है। यूपी की जनता 10 मार्च को बीजेपी को उसकी जगह दिखाएगी।
बरेली के बहेड़ी में बूथ नंबर 180 पर ईवीएम खराब होने की खबर है। इससे वोट डालने आए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में 55 विधानसभा सीटों के लिए 7 बजे से 9 बजे तक 9.45% मतदान हुआ है। सभी जगहों पर मतदान शांति और निष्पक्षता के साथ हो रहा है। जिन जगहों पर EVM खराब होने की सूचना मिली थी वहां पर EVM को बदल दिया गया है।
उन्होंने कहा, "मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि राज्य में भाजपा की 300 से ज़्यादा सीटें आएंगी। शाहजहांपुर में इस बार भाजपा को 6 में से 6 सीटें मिलेंगी।"
यूपी के संभल में समाजवादी पार्टी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प का मामला सामने आया है। आरोप के मुताबिक सपाइयों ने भाजपा प्रत्याशी पर हरेंद्र सिंह से मारपीट करने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि इस झड़प में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। बता दें कि इस मामले में कई सपा समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है।
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है इसलिए राज्य में 15 करोड़ लोगों को राशन की भी डबल डोज़ दी जा रही है। अखिलेश यादव को संभवत: इन आंकड़ों की जानकारी नहीं होगी। बड़े बाप के पुत्र हैं वो आराम से 12 घंटे सोते हैं और 6 घंटे अपनी मित्र मंडली के साथ व्यतीत करते हैं।
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने लाइन में लगकर रामपुर जिले में अपना वोट डाला। उन्होंने कहा, "मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि सभी पूरे जज़्बे के साथ अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें।"
पांच राज्यों के इन विधानसभा चुनावों का बहुत सियासी महत्व भी है। ऐसा इसलिए क्योंकि जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं, उनमें से सिर्फ पंजाब को छोड़कर चार राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का शासन है। भाजपा ने इस बार कांग्रेस शासित पंजाब में भी जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रखा है, जबकि आम आदमी पार्टी भी वहां एक प्रमुख कंटेंडर (प्रतिद्वंद्वी) के रूप में उभर रही है।
उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण में 58 सीटों पर वोट डाले गए। वहीं, 14 फरवरी को दूसरे चरण में 55 सीटों पर हो रहा है, जबकि 20 फरवरी को तीसरे चरण में 59 सीटों पर, 23 फरवरी को चौथे चरण में 60 सीटों पर, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों पर, तीन मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर और सात मार्च को सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा।
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 14 मई को पूरा हो रहा है। उत्तराखंड और पंजाब विधानसभा का कार्यकाल 23 मार्च को समाप्त हो रहा है। गोवा विधानसभा का कार्यकाल 15 मार्च और मणिपुर विधानसभा का कार्यकाल 19 मार्च को समाप्त हो रहा है।