उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बड़ा ऐलान किया है। अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर 300 यूनिट घरेलू बिजली मुफ़्त देंगे और इसके साथ में किसानों की पूरी सिंचाई मुफ़्त होगी।
अखिलेश यादव ने कहा, ”यह पहला वादा है जो पार्टी के घोषणा पत्र में शामिल होगा और यूपी के लोग जानते हैं कि सपा अपने घोषणा पत्र में किए गए सभी वादों को पूरा करती है।” नए साल के मौके पर अपने आवास पर बधाई देने आए बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने यह ऐलान किया।
अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी और उसके कार्यकर्ताओं के लिए नया साल उस दिन से होगा जब यूपी में विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बदलेगी। सपा प्रमुख ने कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा ने अपने कुशासन के कारण समाज के सभी वर्गों के लिए जीवन को कठिन बना दिया है।
सूत्रों के मुताबिक, पार्टी ने जुलाई में एक अभियान शुरू किया था जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं से यह सुझाव देने के लिए कहा गया था कि पार्टी को घोषणापत्र में क्या शामिल करना चाहिए। सबसे अधिक इस बात की मांग थी कि या तो बिजली की प्रति यूनिट दरों को कम किया जाए या घरेलू उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली (लिमिटेड) प्रदान की जाए।
इसके पहले, समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ऐलान किया गया था कि साइकिल से चलने वालों की एक्सीडेंट में मौत होने पर सपा सरकार 5 लाख का मुआवजा देगी।
वहीं, कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने एक बार फिर इत्र कारोबारियों के यहां छापेमारी के मुद्दे को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। सपा प्रमुख ने कहा, ”एक छापा ऐसा पड़ा कि देश के लोग नोटों की गड्डीयां देख रहे थे। हमने देखा कि कहीं इससे (कानपुर का इत्र व्यापारी) हमारा संबंध तो नहीं। पक्का हुए तब कहा कि यह डिजीटल इंडिया की गड़बड़ी है। इनको (भाजपा) छापा समाजवादियों के यहां मारना था और छापा मारा अपने लोगों पर।”