उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान के तहत डोर-टू-डोर कैंपेन कर उम्मीदवार अपने लिए समर्थन जुटाने की कोशिश कर रहे हैं। इस दौरान अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। एक वीडियो समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रोते हुए यह कह रहे हैं, “अब हारने की हिम्मत नहीं बची, बहुत हार चुका हूं।” सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है।

अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने सुनील चौधरी को तीसरी बार नोएडा सीट से प्रत्याशी बनाया है। वह पहले दो चुनावों में हार गए थे। प्रचार अभियान के दौरान पिछली दो हार का दर्द वो छिपा नहीं सके। रोते हुए वोट मांगने का सुनील चौधरी व उनकी पत्नी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में सुनील चौधरी कहते हैं, “मैं नहीं चाहता कि अबकी मैं हारकर आ जाऊं, अब हिम्मत नहीं है मुझमें हारने की। किसी को गोली मारना है तो छाती पर मारना, पीछे से गोली मत मारना।” यह कहते हुए सुनील चौधरी रो पड़ते हैं। सुनील चौधरी कहते हैं, “पीछे से गोली से मरूंगा तो ये सोचूंगा किसने मारा? लेकिन सामने से मरूंगा तो कह सकूंगा कि अपनों से मरकर आया हूं, दूसरों ने नहीं मारा है।” बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुनील चौधरी याकूबपुर गांव में पहुंचे थे। यहीं पर जनसंपर्क के दौरान अपने लिए वोट की अपील करते-करते वो रो पड़े।

इसी तरह एक अन्य वीडियो में सुनील चौधरी की पत्नी आंखों में आंसू लिए वोट मांग रही हैं। वायरल वीडियो में प्रीति चौधरी एक बुजुर्ग वोटर से हाथ जोड़कर वोट के लिए अपील कर रहीं हैं। इस दौरान उनके आंखों में आंसू भी हैं। वहां मौजूद अन्य महिलाएं प्रीति चौधरी के गले में फूल-माला पहनाकर उनका अभिवादन कर रही हैं।

बता दें कि जिले की तीनों विधानसभा सीटों नोएडा, जेवर और दादरी में पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान होगा। उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव संपन्न होंगे और नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे।