उत्तर प्रदेश में पहले चरण के लिए वोट डाले जा चुके हैं जबकि दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को है। आज उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री और यूपी चुनाव के लिए बीजेपी सहप्रभारी अनुराग ठाकुर ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है। अनुराग ठाकुर ने नाहिद हसन, आजम खान और मुख्तार अंसारी को लेकर समाजवादी पार्टी पर हमला बोला है।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बरेली में ANI से कहा कि, “वे (सपा) केवल टेंशन फैलाना चाहते हैं। उन्होंने पहले चरण में नाहिद हसन को याद किया और दूसरे चरण में आजम खान के बारे में चिंता कर रहे हैं। पांचवें और छठे चरण तक अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी को याद करेंगे। अपराधियों का साथ, एसपी के साथ।”
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि, “वे (सपा) कभी शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव नहीं चाहते हैं। समाजवादी पार्टी टेंशन फैलाती है, लोगों को दबाती हैं और आजम खान को वोटरों और चुनाव में लगे हुए कर्मचारियों को धमकाने के लिए जाना जाता है। अखिलेश शांतिपूर्ण वातावरण को पसंद नहीं कर रहे हैं क्योंकि पहले चरण में लोगों ने बीजेपी को वोट किया।”
अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि , “न अखिलेश तब ज़िम्मेदारी लेते थे न अब ज़िम्मेदारी लेते हैं। अपहरण करने वाला सपा का नेता था, हत्या करने वाला सपा का नेता था। अखिलेश सरकार में न सुनवाई होती थी न कार्रवाई। आज अगर एक मां की सुनवाई कर लेते तो दलित बेटी की जान बच जाती।”
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री मोदी की पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूपी सीएम योगी के साथ एक फोटो ट्वीट की है और इसके साथ उन्होंने लिखा है कि, “जीत की अपील कर के, जिसका भी है हाथ उठाया, वो जितने भी वोट से हारता उससे ज़्यादा से हरवाया।”
वहीं उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होंगे। 10 फरवरी को उत्तर प्रदेश में पहले चरण के वोट डाला गया जबकि 14 फरवरी को उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान होगा। उत्तर प्रदेश के चुनावी नतीजे 10 मार्च को आएंगे।