उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों का प्रचार जारी है। चुनाव आयोग के नियम अनुसार कोरोना के कारण नेता डोर टू डोर कैंपेन ही कर सकते हैं या फिर छोटी सभा कर सकते हैं। 2 दिन पहले ही चुनाव आयोग का नया दिशा निर्देश आया जिसमें आयोग ने प्रचार के लिए कुछ ढील दी, लेकिन सख्ती अभी भी जारी है।

हालांकि अब प्रत्याशी 10 की जगह 20 लोगों के साथ डोर टू डोर कैंपेन कर सकते हैं। वहीं पर एक साथ 1 हजार लोगों की छोटी सभा को संबोधित कर सकते हैं। रैली ,जुलूस या किसी भी प्रकार के बड़े आयोजन पर प्रतिबंध जारी रहेगा।चुनाव आयोग के दिशा निर्देश 11 फरवरी तक के लिए हैं।

बीजेपी प्रत्याशी का लोगों ने किया विरोध: इसी क्रम में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें चुनाव प्रचार करने बीजेपी के प्रत्याशी रामरतन कुशवाहा एक गांव में पहुंचे थे। बता दें कि रामरतन कुशवाहा वर्तमान में ललितपुर जिले की ललितपुर सदर सीट से विधायक है और बीजेपी ने उन्हें दोबारा टिकट भी दिया है।

वायरल वीडियो के अनुसार जब विधायक प्रत्याशी गांव में पहुंचते हैं तो गांव के लोग विधायक प्रत्याशी से ही सवाल करना शुरू कर देते हैं और उनका विरोध करते हैं। वीडियो में एक व्यक्ति यह कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि विधायक जी ने थाने में हमारे खिलाफ पहले ही फोन कर दिया था। गांव के लोगों ने प्रत्याशी से कहा कि आप 5 साल तक विधायक रहे लेकिन यहां झांकने भी नहीं आए।

सपा-भाजपा में मुकाबला: बता दें कि ललितपुर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने रमेश प्रसाद को टिकट दिया है। बीजेपी से विधायक राम रतन कुशवाहा, वहीं बीएसपी से चंद्र भूषण सिंह मैदान में है। ललितपुर विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित मतदाता बाहुल्य क्षेत्र है और यह बुंदेलखंड के पिछड़े इलाकों में आता है। 2017 के विधानसभा चुनाव में ललितपुर से बीजेपी विधायक ने 68 हजार से अधिक मतों से जीत प्राप्त की थी। दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी ज्योति सिंह थी। ललितपुर में तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान डाले जाएंगे और नतीजे 10 मार्च को आएंगे।

समाजवादी पार्टी को पहली जीत की तलाश: ललितपुर से समाजवादी पार्टी को पहली जीत की तलाश है। 1989 से लेकर 1996 तक बीजेपी ने 4 बार लगातार जीत दर्ज की, जबकि 2002 में कांग्रेस के प्रत्याशी ने ललितपुर से जीत दर्ज की। 2007 और 2012 में बसपा के उम्मीदवार ने ललितपुर विधानसभा से जीत दर्ज की, वहीं 2017 में बीजेपी के प्रत्याशी रामरतन कुशवाहा ने सपा के प्रत्याशी को हराया।