उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे। 7 मार्च को यूपी में आखिरी चरण के लिए वोट डाले गए और 7 मार्च शाम साढ़े 6 बजे से एग्जिट पोल आने शुरू हो गए। सभी एग्जिट पोल बता रहे हैं कि यूपी विधानसभा चुनाव बीजेपी जीत रही है और कई एग्जिट पोल बीजेपी को भारी बहुमत से जीत की भविष्यवाणी भी कर रहे हैं। India Today -Axis My India और News 24-Todays Chanakya पोल के अनुसार बीजेपी यूपी में 300 सीटों के करीब भी पहुंच सकती है।

India Today-Axis My India Exit Poll: इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल के अनुसार यूपी में बीजेपी 300 से अधिक सीट जीत सकती है। इस पोल के अनुसार बीजेपी को यूपी में 288 से लेकर 326 सीटों के बीच सीट मिल सकती है। जबकि समाजवादी पार्टी गठबंधन को 71 से 101 सीटों के बीच सीट मिल सकती है। बसपा को 3 से 9 , वहीं कांग्रेस 1 से 3 सीट के बीच सिमट सकती है।

News 24-Todays Chanakya Exit Poll: News 24-Todays Chanakya एग्जिट पोल के अनुसार यूपी में बीजेपी को 294 सीट प्राप्त हो सकती हैं। जबकि सपा गठबंधन को 105 सीट मिल सकती है। वहीं बीएसपी को दो और कांग्रेस को एक सीट मिल सकती है। इस पोल के अनुसार यूपी में बीजेपी और कांग्रेस अब तक का सबसे बुरा प्रदर्शन यूपी में करेंगी। एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी की ज्यादा से ज्यादा 313 सीटें आ सकती है और कम से कम 275 सीटें आ सकती हैं।

India News -Jan ki Baat Exit Poll: India News-Jan Ki Baat एग्जिट पोल के अनुसार यूपी में बीजेपी को 222 से 260 सीटों के बीच सीट मिल सकती है। जबकि समाजवादी पार्टी गठबंधन को 135 से 165 सीटों के बीच सीट मिल सकती है। बीएसपी को 4 से 9 और कांग्रेस को 1 से 3 सीटों के बीच संतोष करना पड़ सकता है। चाणक्य और एक्सिस माय इंडिया पोल के अलावा इंडिया न्यूज़ – जन की बात पोल ने बीजेपी को 250 सीटों से अधिक मिलने का अनुमान जताया है।

अगर एग्जिट पोल के आंकड़े सही होते हैं और बीजेपी उत्तर प्रदेश में बड़े बहुमत के साथ सत्ता में आती है, तो ये साफ हो जाएगा कि प्रदेश में सिर्फ मोदी ही नहीं, बल्कि योगी की लहर भी थी।