उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं और 3 मार्च को छठे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। छठे और सातवें चरण में पूर्वाचल के जिलों में वोटिंग होगी और 7 मार्च को बनारस जिले में भी वोटिंग होगी। बनारस में चुनाव इसलिए भी चर्चित है क्योंकि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद पहली बार वहां पर कोई चुनाव हो रहा है और पीएम नरेंद्र मोदी बनारस से ही सांसद हैं। बनारस की पिंडरा विधानसभा सीट से कांग्रेस के अजय राय उम्मीदवार हैं। अजय राय 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में पीएम के खिलाफ भी चुनाव लड़ चुके हैं।
पिंडरा से कांग्रेस के अजय राय उम्मीदवार: पिंडरा विधानसभा सीट से कांग्रेस ने अजय राय को उम्मीदवार बनाया है। 2012 में अजय राय पिंडरा विधानसभा सीट से ही विधायक चुने गए थे और यहीं से अजय राय ने अपनी सियासत की शुरुआत भी की है। जबकि पिंडरा विधानसभा सीट से बीजेपी ने अपने विधायक अवधेश सिंह पर भरोसा जताया है और उन्हें प्रत्याशी बनाया है। बीएसपी ने बाबूलाल को तो अपना दल (कमेरावादी) ने राजेश कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया है। सपा गठबंधन ने ये सीट अपना दल (कमेरावादी) को दिया है।
पीएम के खिलाफ भी ठोक चुकें हैं ताल: अजय राय 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी बनारस लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं। 2014 और 2019 में कांग्रेस ने उन्हें प्रत्याशी बनाया था, लेकिन दोनों ही चुनाव में अजय राय तीसरे स्थान पर रहे। 2014 के लोकसभा चुनाव में अजय राय को 75 हजार के करीब वोट मिले थे जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में अजय राय को एक लाख 50 हजार से अधिक वोट मिले थे। अजय राय कोलसला सीट से तीन बार बीजेपी के टिकट पर विधायक बन चुके हैं। 1996 ,2002 और 2007 के चुनाव में अजय राय ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीता था। परिसीमन के बाद कोलासला विधानसभा सीट पिंडरा में बदल गई।
अजय राय ने एक समाचार चैनल से बात करते हुए कहा कि, “पिंडरा से ही मेरी राजनीतिक जीवन की शुरुआत हुई है और पिंडरा ही मेरा परिवार है और मैं पिंडरा का बेटा हूं। मैं जमीन वाला आदमी हूं और जमीन पर ही रहता हूं और जनता के सुख-दुख में मौजूद रहता हूं। मोटरसाइकिल गरीब और आम आदमी की सवारी है और हम आम आदमी हैं। इसी से चलेंगे और सब से मिलते रहेंगे।”
जातीय समीकरण: पिंडरा विधानसभा सीट पर ब्राह्मण मतदाताओं की संख्या करीब 55 हजार है जबकि पटेल 70 हजार और दलित 60 हजार हैं। 25 हजार यादव, 30 हजार क्षत्रिय, 30 हजार भूमिहार, 25 हजार मुस्लिम, 20 हजार मौर्य वोट भी पिंडरा विधानसभा में है।